Child Cancer Awareness:टाटा मुंबई मैराथन 2026 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Tata Mumbai Marathon 2026: देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 15 चाइल्डहुड कैंसर सर्वाइवर (बचपन में कैंसर से जंग जीत चुके युवा), जिनकी औसत उम्र 22 वर्ष है, रविवार 18 जनवरी को टाटा मुंबई मैराथन (TMM) 2026 में हिस्सा लेंगे। लगातार 16वें वर्ष कैनकिड्स इस प्रतिष्ठित मैराथन का हिस्सा बन रहा है। इस पहल में चाइल्डहुड कैंसर सर्वाइवरों के साथ कैनकिड्स की लीडरशिप टीम, कॉरपोरेट पार्टनर्स और वॉलंटियर्स भी शामिल होंगे।
15 सर्वाइवर्स की यह टीम उन बच्चों और परिवारों के लिए एक सशक्त संदेश लेकर आएगी, जो अभी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इन सर्वाइवर्स में विकास भी शामिल हैं, जिन्हें बचपन में रेटिनोब्लास्टोमा हुआ था, जिसके कारण उनकी एक आंख की रोशनी चली गई। कई सर्जरी और विभिन्न राज्यों में इलाज के बाद अंततः मुंबई में उनका सफल उपचार हुआ, जिससे उनका जीवन बच सका। इलाज के पूरे सफर में कैनकिड्स ने उन्हें सहयोग दिया। आज विकास, कैनकिड्स मुंबई कैनशाला के साथ जुड़कर इलाज के दौरान बच्चों की पढ़ाई जारी रखने में मदद कर रहे हैं।
टीएमएम 2026 के दौरान कैनकिड्स की ओर से एक विशेष विजुअल ट्रिब्यूट भी प्रस्तुत किया जाएगा। रनर्स अपने हाथों में संदेश लिखी तख्तियां लेकर दौड़ेंगे, जिन पर कैंसर से जूझ रहे बच्चों की तस्वीरें और उनके सपने लिखे होंगे। जैसे डॉक्टर, एस्ट्रोनॉट, गायक, शिक्षक या सैनिक बनना।
ये तख्तियां जहां उम्मीदों की एक चलती-फिरती गैलरी होंगी, वहीं कैनकिड्स जोन में बनाई गई ‘होप टाइल्स वॉल’ सपनों से भरी टाइल्स का एक भव्य मोजेक इस बात की याद दिलाएगी कि यह दौड़ क्यों जरूरी है। रनर्स द्वारा फहराया गया विशाल होप टाइल्स बैनर कैंसर से पीड़ित हर बच्चे को फिर से सपने देखने का मौका देने की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।
कैनकिड्स की लीडरशिप टीम मैराथन की तैयारी से लेकर रेस के दिन तक सर्वाइवर्स और समर्थकों के साथ लगातार जुड़ी रहेगी। संस्था के विजन पर बात करते हुए कैनकिड्स की संस्थापक, चेयरपर्सन और कैंसर सर्वाइवर पूनम बगई ने कहा, “हमारा मिशन भारत में कैंसर से पीड़ित हर बच्चे के लिए एक इंटीग्रेटेड इलाज और देखभाल का मॉडल बनाना है, ताकि इलाज, शिक्षा और सरकार के बीच के अंतर को खत्म किया जा सके।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र मनपा चुनाव में नेताओं ने परिवार संग डाला वोट, देखें लोकतंत्र की शानदार झलकियां
टाटा मुंबई मैराथन इस यात्रा को मजबूती देता है। यह हमें एक राष्ट्रीय मंच देता है, जहां सर्वाइवर्स रास्ता दिखाते हैं और याद दिलाते हैं कि उम्मीद, डर से कहीं ज्यादा मजबूत होती है।”टीएमएम 2026 के माध्यम से कैनकिड्स का उद्देश्य चाइल्डहुड कैंसर के प्रति देशभर में जागरूकता बढ़ाना, समय पर जांच को प्रोत्साहित करना, इलाज तक पहुंच आसान बनाना और भारत भर में इलाज, पोषण, शिक्षा, काउंसलिंग, पैलिएटिव केयर और सर्वाइवर सशक्तिकरण के अपने समग्र मॉडल को समर्थन देना है।