मुंबई: मालाड (Malad) के अप्पापाड़ा (Appapada) स्थित आनंद नगर झोपड़पट्टी में सोमवार को लगी आग (Fire ) मामले की जांच एसआईटी (SIT) द्वारा की जाएगी। यह घोषणा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने विधानसभा में की। उन्होंने कहा कि आग से प्रभावित लोगों के पुनर्वसन को लेकर भी उपाय योजना की जाएगी।
मालाड के अप्पापाड़ा और जोगेश्वरी में आग से हुए नुकसान का मामला आज विधान मंडल के दोनों सदनों में उठा। सपा के अबू आसिम आजमी ने कहा आग की वजह से हजारों परिवार सड़क पर आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में आग की तीन से चार घटनाएं हो चुकी हैं। आजमी ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की।
विधानपरिषद में इस मामले को सुनील शिंदे ने उठाया। उन्होंने कहा कि परीक्षा चल रही है विद्यार्थियों की किताब कापियों के साथ ही उनका प्रवेश पत्र भी जल गया है। इसके पहले भाजपा के राजहंस सिंह ने आग की घटनाओं में षडयंत्र की आशंका जतायी थी। राजहंस सिंह ने प्रभावितों को वहीं पर उपलब्ध घरों में पुनर्वसन एवं मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अप्पापाड़ा अग्निकांड में एसआईटी गठित की जाएगी। एक माह के अंदर तीन बार आग क्यों लगती है इसकी जांच होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग बेघर हुए हैं उनका पुनर्वसन किया जाएगा।