
ब्रिज का काम जारी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Sion Flyover: बीएमसी ने सायन फ्लाईओवर के पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए इसे निर्धारित समय सीमा 31 मई 2026 तक पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मंगलवार को अतिरिक्त नगर आयुक्त (प्रकल्प) अभिजीत बांगर और पुलिस सह आयुक्त (यातायात) अनिल कुंभारे की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त समीक्षा बैठक में परियोजना की प्रगति, शेष कार्यों के चरण और उनकी समय-सीमाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में बीएमसी, ट्रैफिक पुलिस तथा मध्य रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि फ्लाईओवर के कार्य को नियोजित और प्रभावी गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
नागरिकों को होने वाली असुविधा कम करने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वित तरीके से काम करने पर जोर दिया गया। बांगर ने कहा कि रेलवे प्रशासन और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के बीच आवश्यक तालमेल आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि रेलवे क्षेत्र में आने वाला पुल का हिस्सा रेलवे द्वारा निर्मित किया जा रहा है, जबकि एप्रोच रोड और दो सार्वजनिक अंडरपास का निर्माण कार्य बीएमसी द्वारा किया जा रहा है। लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित अंडरपास का कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है, जबकि धारावी की ओर वाला दूसरा अंडरपास फरवरी 2026 तक तैयार कर लिया जाएगा।
रेलवे पुल के उत्तर दिशा में गर्डर स्थापित करने का कार्य मार्च 2026 के पहले सप्ताह में किया जाएगा, जबकि दक्षिण दिशा में गर्डर का लॉन्चिंग अप्रैल 2026 के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। इसके बाद रेलवे क्षेत्र के अन्य तकनीकी कार्य पूर्ण किए जाएंगे। धारावी और एलबीएस मार्ग की ओर जाने वाले एप्रोच रोड का काम 15 अप्रैल 2026 तक पूरा होगा। इसके पश्चात पूर्व दिशा के एप्रोच रोड का कार्य शुरू होगा, जिसे पूरा करने में लगभग 45 दिन लगेगे।
यह भी पढ़ें:- सयाजी शिंदे के समर्थन में उतरे अजित पवार, तपोवन में पेड़ कटाई पर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान
अभिजीत बांगर ने बताया कि गर्डर निर्माण नागपुर और अंबाला में चल रहा है, जहां बीएमसी के प्रतिनिधि लगातार निगरानी करेंगे ताकि सामग्री समय पर साइट पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के ईमानदार प्रयास और समयबद्ध कार्यान्वयन से यह परियोजना 31 मई 2026 तक पूरी कर ली जाएगी और 1 जून 2026 से फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोला जा सकेगा।






