
शिवाजी पार्क (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई की ऐतिहासिक पहचान माने जाने वाले दादर स्थित शिवाजी पार्क परिसर में अगले सप्ताह से प्रस्तावित सौंदर्यीकरण और रोशनी कार्य शुरू होने से पहले स्थानीय निवासियों ने रविवार को मौन आंदोलन कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
नागरिकों ने पार्क में फैली अतिरिक्त लाल मिट्टी को हटाने की मांग की है, जिससे उड़ने वाली धूल के कारण गंभीर प्रदूषण फैल रहा है। करीब 28 एकड़ में फैला शिवाजी पार्क न केवल क्रिकेट के महान खिलाड़ियों-जैसे सचिन तेंदुलकर की कर्मभूमि रहा है, बल्कि कई ऐतिहासिक राजनीतिक आंदोलनों का भी केंद्र रहा है।
लेकिन बीते कुछ वर्षों से यहां रहने वाले नागरिक लाल मिट्टी से होने वाले धूल प्रदूषण से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, वर्ष 2021 में बीएमसी द्वारा सौंदर्यीकरण योजना के तहत मैदान में बड़ी मात्रा में लाल मिट्टी डाली गई थी। यह मिट्टी हवा के साथ उड़कर आसपास के रिहायशी इलाकों में फैल जाती है, जिससे सांस संबंधी बीमारियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों में।
ये भी पढ़ें :- Pune: कार्यालय बंद मिला तो भड़के अजित पवार, PA को लगाई फटकार, प्रशासनिक लापरवाही उजागर






