AIMIM नेता इम्तियाज जलील व शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ (सोर्स: सोशल मीडिया)
छत्रपति संभाजीनगर: ‘एमएलए हॉस्टल’ की कैंटीन के एक कर्मचारी पर हमला करके विवादों में घिरे शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने एक और विवादित बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में आलोचना करने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील को धमकी देते हुए कहा कि वह उनकी बुरी तरह पिटाई करेंगे।
इम्तियाज जलील ने भी संजय गायकवाड़ पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने शिवसेना विधायक की चुनौती स्वीकार कर ली है और वह आमना-सामना करने की जगह और समय बताएं।
बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजय गायकवाड़ ने दक्षिण मुंबई स्थित आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल की कैंटीन से रात का खाना मंगाया था। विधायक ने पाया कि उनके कमरे में जो दाल-चावल पहुंचाया गया है वह बासी और बदबूदार है। इससे नाराज होकर वह कैंटीन में घुसे और प्रबंधक से भिड़ गए।
इसके बाद उन्होंने एक कैंटीन कर्मचारी को दाल का एक पैकेट सूंघने के लिए मजबूर किया और फिर उसे थप्पड़ और घूंसे मारे। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसकी विपक्ष और सरकार दोनों ने निंदा की है। एआईएमआईएम के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने गायकवाड़ की आलोचना करते हुए कहा कि एक गरीब व्यक्ति की इस तरह पिटाई करना ठीक नहीं है।
जलील की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर गायकवाड़ ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘अगर ऐसा है, तो जलील भाई, आपको उस होटल का ठेका लेना चाहिए और फिर उस तरह का खाना खिलाना चाहिए। मैंने कैंटीन कर्मचारी को दो घूंसे मारे। लेकिन इम्तियाज जलील को मैं इतनी बुरी तरह पीटूंगा कि वह होटल चलाने लायक भी नहीं बचेगा।
‘महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक’ दोनों सदनों से पास, शुरू हुआ सियासी बवाल
संजय गायकवाड़ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्रपति संभाजीनगर से एआईएमआईएम के पूर्व सांसद ने कहा कि मैं होटल चलाने के मूड में नहीं हूं। लेकिन अगर कोई गरीब आदमी वेटर का काम कर रहा है और सत्ताधारी पार्टी का कोई विधायक उसे सिर्फ इसलिए पीट रहा है कि उसे सही तरह का खाना नहीं मिला। क्या उन्हें नहीं पता कि नियम विधानसभा में बनते हैं? अगर गायकवाड़ थोड़े पढ़े-लिखे होते, तो वह विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखते।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गायकवाड़ का लड़ाई का इतिहास रहा है। अगर वह मुझे धमकी दे रहे हैं, तो मुझे समय और जगह बताएं। उन्हें प्रयास करने की जरूरत नहीं है, मैं उस जगह पहुंच जाऊंगा। मेरा संजय गायकवाड़ से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अगर आप गलत कर रहे हैं। तो मैं उस गरीब व्यक्ति के साथ खड़ा रहूंगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)