
शरद पवार व देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sharad Pawar CM Devendra Fadnavis Meeting: महाराष्ट्र की राजनीति में शुक्रवार को एक दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बीच इस मुलाकात ने राज्य की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।
बताया जा रहा है कि शरद पवार और सीएम फडणवीस की यह मुलाकात मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की कार्यकारिणी चुनावों की पृष्ठभूमि में हुई है। 12 नवंबर को एमसीए के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव कुल छह पदों पर इलेक्शन होने है।
शरद पवार का क्रिकेट प्रशासन से गहरा संबंध रहा है और वे वर्षों तक एमसीए से जुड़े रहे हैं। आगामी एमसीए कार्यकारिणी चुनावों को लेकर राज्य की खेल और राजनीतिक गलियारों में पहले से ही हलचल मची हुई है। ऐसे में पवार और फडणवीस की यह मुलाकात कई सवाल खड़े कर रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बैठक केवल खेल संगठन तक सीमित नहीं हो सकती, बल्कि महाराष्ट्र में बदलते राजनीतिक समीकरणों का संकेत भी हो सकती है। हालांकि, दोनों नेताओं की ओर से अभी तक किसी ने भी इस मुलाकात को लेकर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इस अनौपचारिक बैठक ने न केवल एमसीए चुनावों को बल्कि राज्य की राजनीति को भी नई दिशा में सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब देखना यह होगा कि यह मुलाकात महज संयोग थी या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संदेश छिपा है।
गौरतलब है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष पद के लिए इस बार 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डायना एडुल्जी, मौजूदा अध्यक्ष अजिंक्य नाईक (जिन पर ‘कूलिंग ऑफ’ अवधि लागू होने की संभावना है), भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड शामिल है।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: पहले टेस्ट के लिए कोलकाता पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, साथियों के साथ जुड़े टेम्बा बवुमा
वहीं शिवसेना (यूबीटी) के एमएलसी और उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नारवेकर, एनसीपी विधायक जितेन्द्र आव्हाड, राज्य मंत्री प्रताप सरनाईक के बेटे और टी20 मुंबई लीग के चेयरमैन विहंग सरनाईक, पिछले साल सचिव पद का चुनाव हारने वाले सुरज समत और पूर्व संयुक्त सचिव शाहालम शेख शामिल हैं।
मिलिंद नार्वेकर मुंबई क्रिकेट संघ के चुनाव में मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार के साथ उनकी तस्वीरें अब चर्चा का विषय बन गई हैं। दूसरी ओर, खबर है कि उद्धव ठाकरे भी इस बात पर अड़े हैं कि मिलिंद नार्वेकर को एमसीए की कार्यकारी समिति में होना चाहिए। इस बीच, यह भी खबर आई है कि उद्धव ठाकरे ने इसके लिए शरद पवार से संपर्क किया है।
मिलिंद नार्वेकर ने एमसीए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव, कुल छह पदों के लिए आवेदन किया है। ऐसे में एमसीए चुनाव में किस पद के लिए मिलिंद नार्वेकर को इन दोनों बड़े नेताओं का समर्थन हासिल है? हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है।






