मुंबई में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश (नवभारत फोटो)
मुंबई: मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 सितंबर को महाराष्ट्र के मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक और पुणे में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बारिश की संभावनाओं को देखते हुए इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार को मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर में जलजमाव की स्थिति बन गई है। वहींं मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इस स्थिति को देखते हुए बुधवार को शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में अवकाश की घोषणा कर दी है।
मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ के बीच गुरुवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में भारी बारिश के कारण अवकाश की घाेषणा कर दी है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसके चलते एहतियातन मुंबई के स्कूलों और कॉलेजों अवकाश की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें:– समृद्धि महामार्ग की अधूरी सुविधाओं पर हाई कोर्ट की फटकार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मांगा जवाब
बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि ‘‘छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे।” बीएमसी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।
बीएमसी ने कहा कि ‘‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी लें और उसके अनुसार ही योजना बनाएं।” मुंबई और उसके उपनगरों में बुधवार दोपहर से भारी बारिश जारी है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं ठाणे और कुर्ला रेलवे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें रुक गई हैं जिसके कारण कई यात्री फंस गए हैं, जबकि सड़कों पर भी पानी भरने की वहज से यातायात धीमा चल रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें:– ठाणे में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, मुंबई में रेड अलर्ट जारी