संजय राउत और गुलाबराव पाटिल (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता एवं राज्य की महायुति सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। मंत्री पाटिल का आरोप है कि 21 जून 2022 को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में हुई ऐतिहासिक बगावत की पटकथा यानी प्लानिंग राउत ने ही बनाई थी।
इस खुलासे के पीछे माना जा रहा है कि शिंदे गुट अब नई रणनीति के तहत उद्धव पर हमला कर रहा है और खासकर राउत की छवि को संदिग्ध बनाने का प्रयास कर रहा है। शिवसेना में विभाजन की आग ठंडी होने का नाम ही नहीं ले रही है। बगावत के कारण पार्टी टूटने से आहत उद्धव ठाकरे, उनके पुत्र आदित्य ठाकरे तथा पार्टी के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत सहित कुछ अन्य नेता उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके साथियों को गद्दार कहकर बार-बार अपमानित करने का प्रयास करते हैं।
तो वहीं डीसीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता भी तीन साल पहले हुई बगावत के घावों को कुरेदकर उद्धव ठाकरे के दर्द को हरा रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं। शनिवार (21 जून) को उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव को याद दिलाया था कि तीन साल पहले आज ही के दिन हमने आपका तांगा पलटी किया था अर्थात सरकार गिराई थी और आपके घोड़ों (विधायकों) के साथ फुर्र हो गए थे। तो वहीं रविवार को शिंदे के एक अन्य साथी मंत्री गुलाब राव पाटिल ने उद्धव के सबसे विश्वसनीय सहयोगी संजय राउत को लेकर बड़ा आरोप लगाकर सनसनी मचा दी।
मंत्री गुलाब राव पाटिल से पहले डीसीएम शिंदे की शिवसेना के ‘क्या झाड़ी, क्या पहाड़ी’ फेम विधायक शहाजी बापू पाटिल ने शनिवार को कहा था कि बगावत के दौरान संजय राउत भी शिंदे के साथ गुवाहाटी जाने को तैयार थे लेकिन 35-36 विधायकों ने राउत को साथ लेने का विरोध किया था। इसलिए राउत को शिंदे ने छोड़ दिया। इसी बात का गुस्सा राउत, शिंदे गुट के नेताओं और विधायकों पर निकालते हैं।