संजय राउत की सरकार से मांग (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान निभाने वाले वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की। संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक उन्हें भारत रत्न से क्यों सम्मानित नहीं किया गया।
विदेश से भारत की धरोहर को वापस लाने के विषय में संजय राउत ने कहा “कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज ने जो अफजल खान का वध करने के लिए वाघ नख करोड़ों रुपये खर्च कर लंदन से खरीद कर लाए थे। इस पर विवाद शुरू है कि ये असली है या नकली है। ये चुनाव से पहले लाकर गांव-गांव में घुमाए गए। नागपुर के भोसले की तलवार भी 70-80 लाख में खरीद कर लाने वाले है। अब वीर सावरकर की डिग्री लाने वाले है।”
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों ने वीर सावरकर की (बैरिस्टर) डिग्री रोक दी थी। अगर वे (महाराष्ट्र सरकार) वीर सावरकर की बैरिस्टर की डिग्री बहाल कर रहे हैं, तो हम इसका स्वागत करते हैं। हालांकि, हम उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं।”
VIDEO | Addressing a press conference in Mumbai, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut (@rautsanjay61) says, “Veer Savarkar’s (barrister) degree was withheld by the British during the freedom struggle… If they (Maharashtra govt) are restoring Veer Savarkar’s barrister degree, then we… pic.twitter.com/3Da7rYP2WL
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2025
संजय राउत ने कहा, “स्वातंत्र्यवीर सावरकर की डिग्री वो स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश गवर्नर ने जब्त की थी। फिर भी हम उन्हें बैरिस्टर सावरकर कहते है। 10 साल बाद अगर महाराष्ट्र की सरकार बैरिस्टर सावरकर की पदवी, डिग्री ला रहे है तो ये अच्छी बात है। हम इस फैसले का स्वागत करते है। लेकिन हमारी एक मांग है।”
महायुति में तय हो लक्ष्मण रेखा, भुजबल की एंट्री से अजित पवार नाराज, शाह से अकेले में की मुलाकात
संजय राउत ने भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा, “डिग्री तो आएगी वो तो अब बस एक कागज का टुकड़ा है। लेकिन सरकार बैरिस्टर सावरकर साहब को भारत रत्न देकर सम्मान क्यों नहीं करते? कल ही सभी को भारत रत्न, पद्मभूषण, पद्मश्री, पद्मविभूषण दे दिया तो हमारे वीर सावरकर को भारत रत्न देकर सम्मानित क्यों नहीं करते? इसका जवाब न तो फडणवीस के पास है, ना अमित शाह के पास है और ना ही पीएम मोदी के पास है।”