
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News In Hindi: आरसीएफ पुलिस स्टेशन के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीसी) सेल से जुड़े गिरफ्तार आरोपियों, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय सुतार और पुलिस कॉन्स्टेबल योगेश खांडके को, 4 फरवरी तक दोबारा पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया था। हालांकि, इस मामले में कॉन्स्टेबल नेमाणे, जो छुट्टी पर गया था, अब भी फरार बताया जा रहा है, उसकी तलाश के लिए पुलिस की एक टीम विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है, इसी के साथ फरार अज्ञात एजेंट की भी तलाश जारी है।
वहीं चेंबूर पुलिस महिला कॉन्स्टेबल की जांच कर रही है कि इसमें उसका क्या रोल है। इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय रूप ले लिया है। जिससे पुलिस इसे अत्यंत गंभीरता से ले रही है। वहीं आरसीएफ पुलिस द्वारा गिरफ्तार 30 वर्षीय बांग्लादेशी बारबाला (जो शिकायतकर्ता भी है) पुलिस कस्टडी में है।
ये भी पढ़ें :- Thane Murder Case: शील डायघर में गोवंडी के युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार






