महाराष्ट्र कांग्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: पुणे महानगरपालिका चुनाव में कांग्रेस ने बड़ा प्रयोग करते हुए 50 प्रतिशत से अधिक नए और युवा चेहरों को मौका दिया है। पार्टी ने 10 मौजूदा नगरसेवकों के साथ-साथ 7 डॉक्टरों, 11 वकीलों, 6 प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में युवाओं को उम्मीदवार बनाया है।
महाविकास आघाड़ी के तहत पांच से अधिक प्रभागों में चारों सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई हैं। जिन प्रभागों से पार्टी के पुराने नेता बाहर हो चुके हैं, वहां नए कार्यकर्ताओं को अबसर दिया गया है। सीट बंटवारे में कांग्रेस के हिस्से में 100 से अधिक सीटें आई हैं और इन सभी पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
महाविकास आघाड़ी में शामिल राकां शरद गुट के बाहर होने के बाद कांग्रेस ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। लगातार चुनावों में पार्टी को झटके लगे हैं। इसके साथ ही संगठन में गुटबाजी और नेताओं की नाराजगी भी देखने को मिली है, ऐसे में उम्मीदवार सूची को लेकर काफी उत्सुकता थी।
पिछले चुनावों में एबी फॉर्म को लेकर खींचतान, टिकट के लिए आपसी संघर्ष और बगावत के चलते कांग्रेस के आंतरिक विवाद कई बार सामने आए हैं। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार पार्टी ने अतिरिक्त सतर्कता बरती। मंगलवार को दिनभर में जिन उम्मीदवारों के नाम तय हुए, उन्हें बुलाकर पार्टी नेतृत्व की ओर से एबी फॉर्म वितरित किए गए। उम्मीदवारों का चयन करते समय सभी जाति और धर्मों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है।
महाविकास आघाड़ी के सीट बंटवारे में कांग्रेस को 100 सीटें मिली हैं, लेकिन पार्टी की ओर से 105 से अधिक लोगों को एबी फॉर्म दिए जाने की जानकारी सामने आई है।
ये भी पढ़ें :- नए वर्ष के जश्न में डूबी रही सिटी, रात भर चली पार्टियां, जमकर हुई आतिशबाजी
सीट बंटवारे में मिली 100 सीटों में से पांच से अधिक प्रभागों में कांग्रेस के चार-चार उम्मीदवार होंगे। राकां छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए प्रशांत जगताप की मां रत्नप्रभा जगताप को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व नगरसेवक शिवाजी केदारी के पुत्र साहिल केदारी को भी पार्टी ने दोबारा मौका दिया है।