नेपाल में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों की होगी सुरक्षित वापसी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार हिंसाग्रस्त नेपाल में फंसे राज्य के पर्यटकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पवार ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार फंसे हुए यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय और नयी दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के माध्यम से काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता महाराष्ट्र के प्रत्येक पर्यटक को सुरक्षित घर वापस लाना और उनके परिवारों को आश्वस्त करना है। किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है।” प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ठाणे, पुणे, मुंबई, लातूर और कोल्हापुर जिलों के लगभग 100 पर्यटक वर्तमान में नेपाल में फंसे हुए हैं। बीड जिले के पर्यटकों का एक समूह कथित तौर पर निजी वाहनों से सड़क मार्ग से नेपाल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंच गया है।
पवार ने कहा कि फंसे हुए पर्यटकों का सबसे बड़ा समूह ठाणे जिले के मुरबाड से है। उन्होंने कहा कि नेपाल में महाराष्ट्र के सभी यात्री सुरक्षित हैं और राज्य सरकार सहायता के लिए उनसे सीधे संपर्क कर रही है। इस सप्ताह राजधानी काठमांडू और नेपाल के अन्य शहरों में हुए भीषण सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद देश में अराजकता फैल गई, जिसके कारण प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली को मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)