प्रकाश पगारे (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले कल्याण के कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश उर्फ़ मामा पगारे को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर साड़ी पहनाकर अपमानित किया।
इस घटना के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है और भाजपा-कांग्रेस के बीच तल्खी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पगारे कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सुरेश पाटिल नाम से फोन आया, लेकिन टूकॉलर पर कॉल करने वाले का नाम भाजपा पदाधिकारी संदीप माली दिखा।
पगारे ने कहा कि वे अपने बेटे को अस्पताल में चेकअप के लिए ले जा रहे थे, तभी अस्पताल के बाहर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदू परब, संदीप माली और 10-15 कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका। उन्हें उनकी पोस्ट दिखाई और जातिवाचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
#WATCH | Kalyan-Dombivli, Maharashtra | BJP workers allegedly draped Dombivli Congress worker Prakash 'Mama' Pagare in a saree after he shared a social media post showing a morphed image of PM Modi Congress leader Prakash 'Mama' Pagare says, "I had forwarded an existing post on… pic.twitter.com/2o6ERwaLb5 — ANI (@ANI) September 23, 2025
इसके बाद जबरन उन्हें साड़ी पहनाई गई और वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया। पगारे का कहना है कि अगर मेरी पोस्ट गलत लगी थी, तो मेरे खिलाफ केस दर्ज करते। मुझे गालियां दी गईं, जातिवाचक शब्द कहे गए। यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि बहुजन समाज का अपमान है। यह पोस्ट भी मैंने नहीं लिखी, केवल फॉरवर्ड की थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सचिन पोटे ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पगारे को झूठ बोलकर बुलाया गया, धमकाया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में डीसीपी से मिलकर भाजपा पदाधिकारियों पर मामला दर्ज करने की मांग करेंगे।
ये भी पढ़ें :- पुराने भूखंडों से आधुनिक अपार्टमेंट तक, सरदार पटेल नगर का Redevelopment Plan तैयार
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष नंदू परब ने कहा, पगारे ने प्रधानमंत्री की साड़ी पहने हुए फोटो वायरल किया था। यह निंदनीय है। इसलिए हमने भी उन्हें उसी तरह साड़ी पहनाकर जवाब दिया, भाजपा पदाधिकारी संदीप माली ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से यदि हमारे नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसका जवाब तुरंत दिया जाएगा, यह मामला अब तूल पकड़ चुका है और कांग्रेस ने साफ कहा है कि भाजपा नेताओं पर कड़ी कार्रवाई न हुई तो आंदोलन किया जाएगा।