
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई. पवई (Powai) के हिरानंदानी (Hiranandani) में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की वारदात सामने आयी है. बीजेपी (BJP) के 3 कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप है। पवई पुलिस (Powai Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। दो आरोपी फरार हैं।
पवई पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संतोष सावंत ने बताया कि सोमवार को दोपहर 2 बजे हिरानंदानी के कनेरिया मॉल के पास बाइक से 3 युवक जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक की एक कार से टक्कर हो गयी। कार महिला चला रही थी। उनकी महिला कार चालक से बहस हो गयी। उसी दौरान पवई पुलिस स्टेशन के सिपाही नितीन खैरमुडे वहां से गुजर रहे थे। वह महिला से झगड़ रहे 3 युवकों को समझाने की कोशिश की। खैरमुडे ने युवकों को अपना परिचय पुलिसकर्मी के रूप में दिया। वह तीनों युवकों को पुलिस स्टेशन चलने को कहा। जब खैरमुडे उन्हें ले कर जा रहे थे, तो रास्ते में वे उनसे उलझ गए। तीनों युवकों ने सिपाही खैरमुडे की पिटाई कर भागने लगे।
इसी बीच, वहां एक और पुलिसकर्मी पहुंच गया और भाग रहे युवकों में से एक को पकड़ लिया। पवई पुलिस ने सरकारी काम में रुकावट डालना और मारपीट का मामला दर्ज युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बीजेपी के आईटी सेल सदस्य सचिन तिवारी के रूप में हुई है। दो आरोपी फरार हैं। तीनों आरोपी विक्रोली पार्क साइड के रहने वाले हैं।






