वारिस पठान को पुलिस ने किया डीटेन (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: देश में वक्फ संशोधन अधिनियम बन चुका है। हालांकि, अभी भी देश भर में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस पर एआईएमआईएम के नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। उस वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुंबई में पुलिस ने AIMIM के नेता वारिस पठान को हिरासत में ले लिया गया है। वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल वारिस पठान और उनकी पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने डीटेन कर लिया है।
मुंबई में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान हाथ पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध करते नजर आए। इसके थोड़ी देर बाद ही वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, “भाइकुला मस्जिद के ट्रस्टियों ने हमें मोदी सरकार द्वारा लाए गए काले वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बुलाया था। हमारा शांतिपूर्ण विरोध पूरे देश में जारी रहेगा क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। हम चाहते हैं कि जिस तरह कृषि कानूनों को निरस्त किया गया था, उसी तरह इस कानून को भी वापस लिया जाए।”
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Protesting against the Waqf Amendment Act, AIMIM National Spokesperson Waris Pathan says, “Byculla Masjid trustees called us for a protest against the black Waqf law brought by the Modi government. Our peaceful protests will continue across the… pic.twitter.com/zFKoLGLum6
— ANI (@ANI) April 11, 2025
वारिस पठान ने वक्फ संशोधन अधिनियम को काला कानून बताते हुए कहा कि, ये काला कानून है। असंवैधानिक है। सरकार इससे लोकतंत्र का गला घोट रही है। वक्फ का काला कानून जो मोदी सरकार लाई है उसका विरोध पूरे देश में चलाया जाएगा। इसे फौरी तौर से कानून को वापस लिया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
दरअसल, जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों के वक्फ कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। जुमे की नमाज के चलते यहां पुलिस ने भी कड़ा बंदोबस्त कर बैरेकेडिंग भी लगा रखी थी। पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल कर यातायात का ध्यान रख रही थी। इसी दौरान मुंबई के बायकुला में हिंदुस्तानी मस्जिद के बाहर AIMIM अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही थी। तभी वहां एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान पहुंचे और अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इसके थोड़ी देर बाद ही प्रदर्शन और नारेबाजी के चलते उन्हें डीटेन कर लिया गया।