मंत्री उदय सामंत (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा की तैयारी को लेकर नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। ऐसे बड़े नेता और मंत्री हेलीकॉप्ट और प्राइवेट जेट से राज्य का दौरा करते हैं। हवाई यात्रा करते समय उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें पायलट के कारण महाराष्ट्र के एक मंत्री को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पायलट की जिद के कारण शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार मंत्री सामंत नागपुर, अमरावती दौरे के दौरान एक पायलट की जिद के कारण अजीब कशमकश में फंस गए थे। बाद में उन्हें कार में ‘समृद्धि’ महामार्ग से सफर करना पड़ा। यह घटना शुक्रवार की है।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नागपुर, अमरावती के दौरे पर गए सामंत स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद आगे संभाजीनगर की यात्रा के लिए अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट पहुंचे थे। लेकिन वहां पायलट ने कोई वजह बताए बिना ही उड़ान भरने से इनकार कर दिया। काफी मिन्नतों के बाद भी पायलट उड़ान भरने को तैयार नहीं हुआ। तो मंत्री सामंत को कार में समृद्धि हाईवे से संभाजीनगर पहुंचना पड़ा।
यह भी पढ़ें:– चिखली विधानसभा सीट: रिपीट होगा BJP की श्वेता का राज या फिर टूटेगा रिवाज?
मंत्री सामंत ने इस मामले में पायलट के खिलाफ लोनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि जब उद्योग मंत्री विमान में चढ़ने जा रहे थे तो पायलट गगन अरोड़ा ने बिना कोई पूर्व सूचना दिए उनका सामान विमान से बाहर निकाल दिया।
बता दें कि उदय सामंत महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री हैं। शिवसेना पार्टी के टिकट पर रत्नागिरि विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। शिवसेना में विभाजन के बाद उदय सामंत एकनाश शिंदे के गुट में आ गए थे।
यह भी पढ़ें:– कोचिंग सेंटर में 3 शिक्षकों ने 2 साल तक किया नाबालिग का यौन शोषण, जल्दी बुलाकर देर से जाने को करते थे मजबूर