
अजीब सा था टॉयलेट के बल्ब का होल्डर, स्पाई कैमरा देख महिला के उड़े होश, रिजॉर्ट मालिक अरेस्ट
Mumbai Panvel Resort News: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पनवेल के तालोजा इलाके में एक फार्महाउस के वॉशरूम में स्पाई कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। यह खुलासा तब हुआ जब धनसागर गांव स्थित रियांश फार्महाउस में ठहरी एक महिला मेहमान ने वॉशरूम का उपयोग करते समय कुछ संदिग्ध देखा और वहां एक कैमरा पाया जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने फार्महाउस के मालिक मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि चौधरी के मोबाइल फोन में कई महिलाओं के अश्लील वीडियो सेव थे, जिन्हें वह गलत मंशा से शेयर करता था। पुलिस ने फार्महाउस के मैनेजर के खिलाफ भी लापरवाही और शक के आधार पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, कुछ समय पहले एक परिवार ने यह फार्महाउस किराए पर लिया था। जब एक महिला ने बाथरूम में छिपा स्पाई कैमरा देखा, तो उसने तुरंत मालिक मनोज चौधरी को बुलाया। उस समय महिला ने देखा कि चौधरी अपने मोबाइल में कुछ महिलाओं के वीडियो देख रहा था। गौर से देखने पर उसने पाया कि मोबाइल में चल रहे वीडियो उसी बाथरूम के थे।
यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड लिंक केस में फंसा देंगे…अबू सलेम का डर दिखाकर रिटायर्ड अफसर से 71 लाख की ठगी
इसके बाद महिला ने तुरंत अपने परिवार को जानकारी दी और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि वे पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई करेंगे, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।






