वारिस पठान और संजय निरुपम (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में विधेयक पेश किया। दोनों सदनों में विधेयक पारित होने के बाद देश भर के कई राज्यों में इस विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कई मुसलमानों ने इस विधेयक का विरोध किया।
इस विधेयक को लेकर मुसलमानों द्वारा किए जा रहे विरोध पर संजय निरुपम ने तीखा कटाक्ष किया है। शिवसेना एकनाथ शिंद गुट के नेता संजय निरुपम ने वक्फ विधेयक का विरोध कर रहे मुसलमानों को लेकर बड़ा विवादित बयान दे दिया है। संजय निरुपम ने शाहीन बाग का जिक्र करते हुए कहा कि जो विधेयक का विरोध करेगा तो जलियांवाला बाग हो जाएगा।
संजय निरुपम ने अपने बयान में कहा जो लोग इस कानून (वक्फ विधेयक) का विरोध करेंगे, वो लोग शाहीन बाग बनाने की कोशिश करेंगे, वे ये न भूलें कि कभी भी उनका जलियांवाला बाग भी हो जाएगा। इसलिए सावधान रहें और जो कानून बना है उस कानून का सम्मान करें, आपके साथ अन्याय न हो इसकी व्यवस्था हम लोग करेंगे।
इससे पहले संजय निरुपम ने कहा था कि शिवसेना यूबीटी के सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का जमकर विरोध किया था। संजय निरुपम ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने अपने सांसदों को फोन कर इस विधेयक के खिलाफ वोट डालने का आदेश दिया था। मुस्लिम वोट और आर्थिक दबाव के चलते सांसदों को अपनी इच्छा के खिलाफ जाकर मतदान करना पड़ा था।
संजय निरुपम के बयान पर एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने पलटवार किया है। वारिस पठान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा। वारिस पठान ने अपने पोस्ट में लिखा कि “अगर देश में शाहीन बाग बनाने की कोशिश करेंगे तो वह ना भूले कभी भी उनका जलियांवाला बाग हो जाएगा। ये सामूहिक हत्या की धमकी शिव सेना के नेता और पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम दे रहे है। अब देश जानना चाहता है की देश का नया जनरल डायर कौन बनेगा !!!!”
“अगर देश में शाहीन बाग बनाने की कोशिश करेंगे तो वह ना भूले कभी भी उनका जलियांवाला बाग हो जाएगा “
ये सामूहिक हत्या की धमकी शिव सेना के नेता और पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष @sanjaynirupam दे रहे है।अब देश जानना चाहता है की देश का नया जनरल डायर कौन बनेगा !!!! pic.twitter.com/ZobDwRtnQ0
— Waris Pathan (@warispathan) April 4, 2025
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने वक्फ बिल का समर्थन कर चुकी शरद पवार गुट का स्वागत किया था। वक्फ संशोधन विधेयक के संबंध में शरद पवार और उनकी पार्टी के सांसदों द्वारा निभाई गई भूमिका का मैं तहे दिल से समर्थन और स्वागत किया। उन्होंने शरद पवार को बधाई दी और कहा शरद पवार और उनके जैसे अन्य समझदार नेताओं ने यह समझा कि वक्फ संशोधन विधेयक आम मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा बन गया है। केंद्र सरकार ने वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं।