प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Navi Mumbai News In Hindi: नवी मुंबई मनपा के आम चुनाव 2025-26 के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है, आचार संहिता के दौरान सभी नियमों का सख्ती से पालन हो, इसके लिए जरूरी कार्रवाई की जानी चाहिए यह बात मनपा आयुक्त डॉ। कैलाश शिंदे ने विभाग के सभी प्रमुख अधिकारियों की चुनाव समीक्षा मीटिंग के दौरान कही।
इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार और डॉ राहुल गेठे, शहर अभियंता शिरीष आदरवाड, चुनाव विभाग के उपायुक्त भागवत डोईफोडे और दूसरे विभाग के प्रमुख और अधिकारी मौजूद थे।
15 दिसंबर की शाम से नवी मुंबई मनपा इलाके में लागू आचार संहिता के मुताबिक बिना इजाजत के बैनरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मनपा की प्रॉपर्टीज पर उद्घाटन भूमि पूजन के शिलान्यास के साथ साथ राजनीतिक हस्तियों के नाम वाले बोर्ड भी ढंके जा रहे हैं। इस दौरान चुनाव के काम को पूरी प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए, पोलिंग बूथों का दोबारा इंस्पेक्शन करने का भी निर्देश दिया गया।
ये भी पढ़ें :- Ambernath में 20 दिसंबर को ऐतिहासिक चुनाव, सीधे अध्यक्ष के लिए मतदान
यह संकेत देते हुए कि जिला चुनाब प्लान की तरह वार्ड चुनाव प्लान तैयार किया जाना चाहिए ताकि हर आइटम के अनुसार कार्रवाई करना और टेम्पलेट के अनुसार उसका पूरा होना सुनिश्चित करना आसान हो, आयुक्त ने निर्देश दिया कि मतदाता सूची की दोबारा जांच का काम जल्दी और सही तरीके से पूरा किया जाए। चुनाव के संबंध में आचार संहिता के पालन, पोलिंग बूथों पर सुविधाओं और वोटर लिस्ट पर खास ध्यान देने का निर्देश देते हुए, आयुक्त ने कहा कि हर डिवीजनल ऑफिसर अपने-अपने इलाकों में पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें और चुनाव प्रक्रिया को आसान बनाने पर ध्यान दें।