
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Navi Mumbai Municipal Corporation Voter List: नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा चुनाव के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 20 नवंबर को घोषित की गई थी और इन वोटर लिस्ट पर अब तक 350 से ज्यादा आपत्तियां मिल चुकी हैं। आपत्तियों के लिए गुरुवार, 27 नवंबर तक की डेडलाइन दी गई थी। लेकिन इसे 3 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है, दूसरी ओर, मनसे और उबाठा ने लिस्ट पर कई तरह की आपत्तियां जताई हैं।
मनसे ने आपत्ति जताई है कि ड्राफ्ट लिस्ट में 45 हजार 588 डुप्लीकेट वोटर हैं। नवी मुंबई मनपा इलाके में वोटर लिस्ट को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहा है और MNS ने दिखाया था कि वोटरों के नाम आयुक्त के घर और पब्लिक टॉयलेट जैसी कई जगहों पर रजिस्टर्ड थे।
डुप्लीकेट नामों को हटाने की उठी मांग
बुधवार को मनसे ने फिर से मनपा में आपत्ति दर्ज कराई कि 45 हजार 588 डुप्लीकेट नाम है। मनसे के नवी मुंबई शहर अध्यक्ष गजानन काले ने मांग की कि इन नामों को हटाया जाए। इस बीच, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने भी डुप्लीकेट नाम, कोई फोटो नहीं, सिर्फ वायटीआर नंबर और फोटो लेकिन नाम नहीं जैसी शिकायतें दर्ज कराई है। मनपा के चुनाव विभाग के उपायुक्त भागवत डोईफोडे ने कहा कि डुप्लीकेट नामों के बारे में बीएलओ के जरिए नियमों के मुताबिक सही कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी ने फर्जी नाम हटाने का दिया भरोसा
मनसे के अध्यक्ष गजानन काले का कहना है कि मुंबई मनपा की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में हजारों बोगस और डुप्लीकेट वोटर हैं। लिस्ट के साथ सबूत भी दिए गए है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 45 हजार 588 डुप्लीकेट वोटर हैं। इसलिए, चुनाव उपायुक्त भागवत डोईफोडे ने हमें भरोसा दिलाया है कि इन नामों को हटा दिया जाएगा। हमारी मांग है कि इन डुप्लीकेट नामों को बीएलओ के जरिए हटाया जाए।
यह भी पढ़ें :-बदलापुर को मिलेगा मेगा बूस्ट, विकास का ब्लू प्रिंट तैयारी, सीएम फडणवीस ने किया ऐलान
उबाठा के समीर बागवान का कहना है कि लोगों के नाम एक बार वोटर लिस्ट में थे, वे विधानसभा चुनाव में दो बार, तीन बार आ चुके हैं। एक ही नाम एक ही पेज पर दो बार आ चुके है। लिस्ट में एक-दूसरे के बगल में मिलते-जुलते नाम है, इसलिए, मनपा से इस बारे में तुरंत बदलाव करने की मांग की गई है।
पता हो कि रिवाइज्ड वोटर लिस्ट प्रोग्राम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर ऑब्जेक्शन और सुझाव फाइल करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2025, फाइनल वोटर लिस्ट का पब्लिकेशन 10 दिसंबर 2025, पोलिंग स्टेशन लोकेशन की लिस्ट का पब्लिकेशन 15 दिसंबर 2025, पोलिंग स्टेशन-वाइज वोटर लिस्ट का पब्लिकेशन 22 दिसंबर 2025 है।






