रैपिडो बाइक टैक्सी (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: राज्य में बाइक टैक्सी पर बैन के बावजूद ऐप से पैसेंजर बुक करके उन्हें ले जाने वाले 75 से ज्यादा बाइक टैक्सी ड्राइवरों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की गई है, यह जानकारी नवी मुंबई उपप्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारी दत्तात्रेय सांगोलकर ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि उक्त बाइक टैक्सी में रैपिडो कंपनी के ऐप से पैसेंजर ले जाने वाले 70 टू-व्हीलर ड्राइवरों और उबर कंपनी के ऐप से पैसेंजर ले जाने वाले 5 टू-व्हीलर ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियां टू-व्हीलर पर एक पैसेंजर को एक तय जगह तक पहुंचाने के लिए मोबाइल ऐप चलाती हैं। इन कंपनियों को अभी तक राज्य में बाइक टैक्सी चलाने को सरकार से परमिशन नहीं मिली है। इसलिए नवी मुंबई में यह कार्रवाई अब भी जारी है।
सांगोलकर ने बताया कि उक्त मामले में नवी मुंबई आरटीओ को शिकायतें मिली थीं कि ऐसी बाइक टैक्सी शहर में पैसेंजर ले जा रही हैं। इसी के तहत पिछले कुछ महीनों से इस मामले में कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने बताया कि इस मामले में जनवरी 2025 से नवंबर 2025 तक गैर- कानूनी तरीके से पैसेंजर ले जाने वाले 75 से ज्यादा बाइक टैक्सी ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इनमें से 17 टू-व्हीलर जब्त किए गए हैं। गैर-कानूनी पैसेंजर ट्रांसपोर्ट के मामले में 1 लाख 76 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से अब तक संबंधितों से 51 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
उन्होंने बताया कि जिन टू-व्हीलर पर जुर्माना लगाया गया है, उन्हें इस ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है, जब तक संबंधित ड्राइवर जुर्माना नहीं भरता, तब तक उन्हें ब्लैक लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा, उन्होंने बताया कि बार-बार कार्रवाई के बावजूद जानकारी मिली कि शहर में कुछ बाइक टैक्सी चल रही है। इसकी जांच के लिए एक टीम ने रैपिडो का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें :- Mumbai कांग्रेस ने उत्तर भारतीय वोट बैंक जोड़ने के लिए अभियान शुरू, अवनीश तीर्थराज सिंह लीड करेंगे
इसमें तीन टू-व्हीलर द्वारा तीन बार की गई बुकिंग को स्वीकार करते हुए पैसेजर से किराया वसूलते हुए पाया गया। जिसके बाद आरटीओ की टीम ने इन तीनों टू-व्हीलर को जब्त कर के रैपिडो कंपनी के खिलाफ एपीएमसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।