
न्यूट्रल होस्ट सॉल्यूशन (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए न्यूट्रल होस्ट के तौर पर स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इन बिल्डिंग सॉल्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर लागू करने का निर्णय लिया है।
यह कदम विशेष रूप से एयरपोर्ट के बैगेज बेल्ट, यूटिलिटी बिल्डिंग और एटीसी जैसे क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। अथॉरिटी के अनुसार, पुराने नेटवर्क मॉडल में कुछ जरूरी क्षेत्रों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर पैसेंजर वाले इलाकों को नजरअंदाज कर देते थे, जिससे यात्रियों को परेशानी होती थी और एयरपोर्ट की ओवरऑल एफिशिएंसी प्रभावित होती थी। न्यूट्रल होस्ट समाधान इन समस्याओं को दूर करेगा और पूरे एयरपोर्ट में सशक्त नेटवर्क कवर प्रदान करेगा।
एयरपोर्ट एक अत्यंत सेंसिटिव जोन होने के कारण नेटवर्क की बार-बार सर्विसिंग, मेंटेनेंस और देखभाल की जरूरत होती है। अथॉरिटी का कहना है कि बीसीएएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ आवश्यक सिक्योरिटी क्लियरेंस के बाद यह नेटवर्क सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीके से मैनेज किया जा सकता है।
नवी मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी थर्ड पार्टी द्वारा नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में अधिक समय लग सकता है, जिससे देरी होगी और यात्रियों को परेशानी होगी। इसके अलावा, सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आरोपों के बावजूद एयरपोर्ट ने कभी किसी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को राइट ऑफ वे देने से मना नहीं किया है।
ये भी पढ़ें :- Thane: मीरा-भाईंदर में एजुकेशन हब और यूनिवर्सिटी का वादा, छात्रवृत्ति भी मिलेगी
इस नई योजना से न केवल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि यात्रियों को निर्बाध नेटवर्क सेवा भी मिलेगी। अथॉरिटी ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में एयरपोर्ट में सभी ज़रूरी ज़ोन में नेटवर्क की कार्यकुशलता और सुरक्षा बनाए रखी जाएगी।






