नाना पटोले।(सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: विधानसभा चुनावों को लेकर एक ओर जहां मुख्यमंत्री जिलों के दौरे कर विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार पर हमालावर है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस व महाविकास आघाडी के दल शिंदे सरकार को घेरने रही है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि एक बार फिर खुलासा हो गया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार किसान विरोधी है। विभिन्न राज्यों में किसानों को दूध का दाम 45 रुपए तक मिलता है, लेकिन महाराष्ट्र में किसानों का दूध केवल 27 रुपए में बिकता है और यही दूध बड़ी-बड़ी कंपनियां उपभोक्ताओं को 55-60 रुपए प्रति लीटर बेच रही हैं।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने चेतावनी दी है कि राज्य सरकार को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए और दूध उत्पादक किसानों के लिए दूध की कीमतें बढ़ानी चाहिए, अन्यथा उन्हें किसानों को न्याय देने के लिए सड़कों पर उतरना होगा।
पटोले ने कहा कि राज्य की भाजपा-शिंदे सरकार उन दूध उत्पादक किसानों को लूट रही है जिन्होंने श्वेत क्रांति में बड़ा योगदान दिया है। गायों और भैंसों के चारे और लागत में भारी वृद्धि हुई है, जबकि दूध की खरीद दर कम है। नाना पटोले ने कहा कि ये दरें बढ़ाकर किसानों की लूट बंद की जानी चाहिए।
पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया है। नाना पटोले ने मांग की है कि 27 जून से राज्य विधानमंडल का सत्र शुरू हो रहा है और शिंदे सरकार को इसी सत्र में किसानों की कर्जमाफी की घोषणा भी करनी चाहिए।
NEET पेपर लीक मामले को लेकर भी नाना पटोले ने सरकार को घेरा। कहा कि NEET पेपर लीक का कनेक्शन महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां नीट पेपर लीक के कनेक्शन मिले हैं। केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। नाना पटोले ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने और परीक्षा को ही रद्द करने की मांग की थी।