नाना पटोले (सौजन्य-IANS)
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक किसानों की बदहाल आर्थिक स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक किसान की बिक्री रसीद साझा कर सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताया है।
नाना पटोले ने अहिल्यानगर जिले के लाडजलगाव निवासी किसान गोरक्ष दराडे का उदाहरण देते हुए कहा कि किसान की मेहनत का हाल यह है कि 198 किलो प्याज बेचने के बाद उसके हाथ में सिर्फ 22 रुपये बचे। पटोले द्वारा साझा की गई बिक्री पावती के मुताबिक, किसान को 198 किलो प्याज के बदले कुल 298 रुपये मिले।
हालांकि, इस राशि में से परिवहन, मजदूरी और अन्य जरूरी खर्च घटाने के बाद किसान को महज 22 रुपये की शुद्ध राशि मिली। यानी प्याज का भाव 2 रुपये प्रति किलो से भी कम बैठा, जिसे पटोले ने किसानों के लिए अपमानजनक और चिंताजनक स्थिति करार दिया।
नाना पटोले ने कहा कि सरकार किसानों के हित में बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इन घोषणाओं की पोल खोल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के कल्याण की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं और बाजार में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
ये भी पढ़ें :- रेत घाटों के आवंटन रद्द करने के फैसले पर मुहर, CCTV शर्तों के उल्लंघन पर याचिकाएं खारिज
पटोले ने कहा कि 198 किलो प्याज बेचकर भी किसान का खाली हाथ लौटना सरकार की नीतिगत विफलता का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, न्यूनतम समर्थन मूल्य को प्रभावी बनाए और प्याज उत्पादक किसानों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए ठोस कदम उठाए।