
ड्रग्स की तस्करी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai Drug Seizure News: मनपा चुनाव से पहले शिवाजी नगर पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ, दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जोन-6 के उपायुक्त समीर शेख के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अंघा सातवसे ने, नशा तस्करों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है।
जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक विलास नवले के अनुसार, दोनों आरोपियों की पहचान अरबाज खान (25) और शाहबाज खान (25) के रूप में हुई है। दोनों गोवंडी इलाके के निवासी हैं।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ड्रग्स किसने मंगवाया था, और इसे कहां से लाकर यहां बेचा जा रहा था। पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद शहर में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी हो रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में गश्त बढ़ा दी है।
मंगलवार रात शिवाजी नगर पुलिस गोवंडी इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान देवनार कचराभूमि क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते दिखे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी, लेकिन दोनों भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से करीब 10 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें :- Virar News: नालासोपारा का 16 साल पुराना मर्डर केस सुलझा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप के पीछे चुनावी मकसद का संदेह जताया गया है। पुलिस का मानना है कि यह ड्रग्स युवाओं को लुभाने, उन्हें अपनी ओर करने और चुनाव में फायदा उठाने के लिए मंगाई गई हो सकती है। साथ ही, इससे कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश भी हो सकती थी।






