
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Water Supply Pressure Low: मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की मेट्रो लाइन 7-ए परियोजना के कार्य के चलते अपर वैतरणा मुख्य जल पाइपलाइन के एक हिस्से का मार्ग बदला गया है। यह पाइपलाइन 2400 मिमी व्यास की है और मुंबई की जल आपूर्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। बदले गए इस हिस्से को दोबारा जोड़ने का कार्य बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा किया जाएगा।
बीएमसी प्रशासन के अनुसार, यह कार्य 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक रोजाना सुबह 1 बजे से किया जाएगा। इस दौरान कुछ इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। मरम्मत कार्य को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए यह समय निर्धारित किया गया है।
पाइपलाइन के इस कार्य का असर बीएमसी के दक्षिणी प्रभाग के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा। खास तौर पर भांडुप और विक्रोली क्षेत्रों में पानी का दबाव कम रहेगा। इसके साथ ही जल आपूर्ति के समय में भी अस्थायी बदलाव किया जाएगा। नागरिकों को इस दौरान पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
बीएमसी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, भांडुप पश्चिम के क्वारी रोड, तेम्भी पाड़ा, कोंकण नगर, समर्थ नगर, भट्टी पाड़ा, उत्कर्ष नगर, श्रीरामपाड़ा, त्रिमूर्ति नगर, वाघोबावाड़ी समेत आसपास के अन्य इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- मुंबई लोकल में खौफनाक वारदात: लेडीज डिब्बे में घुसे शख्स ने 18 साल की छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका
बीएमसी प्रशासन ने एस सेक्टर के नागरिकों से एहतियात के तौर पर पहले से आवश्यक मात्रा में पानी का भंडारण करने की अपील की है। साथ ही मरम्मत कार्य के दौरान पानी का उपयोग अत्यंत संयम से करने का अनुरोध किया गया है, ताकि सभी को न्यूनतम असुविधा हो। बीएमसी ने नागरिकों को सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों तक पीने के पानी को उबालकर और छानकर ही उपयोग करें। पाइपलाइन कार्य के बाद शुरुआती दिनों में पानी की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, इसलिए स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सावधानी जरूरी बताई गई है।
बीएमसी प्रशासन ने इस अस्थायी असुविधा के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कार्य मेट्रो परियोजना और भविष्य की बेहतर बुनियादी सुविधाओं के लिए आवश्यक है। कार्य पूरा होते ही जल आपूर्ति को पहले की तरह सुचारू किया जाएगा।






