Snake News: मौसी संग सो रही थी मासूम, तभी सांप ने डस लिया, मौसी को काटा तब चला पता, मुंबई में खौफनाक घटना
Snake News: मुंबई से सटे कल्याण के डोंबिवली इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सांप के काटने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मौसी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे ICU में भर्ती कराया गया है।
घटना उस वक्त हुई जब बच्ची प्राणवी अपनी मौसी श्रुति ठाकुर के साथ सो रही थी। इसी दौरान सांप ने पहले बच्ची को काटा। बच्ची की नींद खुल गई और वह रोने लगी। गहरी नींद में सो रही मौसी ने उसे मां के पास भेज दिया। हालांकि प्राणवी का रोना जारी रहा। कुछ देर बाद सांप ने मौसी श्रुति को भी डस लिया, तब जाकर परिवार को असली वजह का पता चला।
परिवार को जब यह समझ आया कि दोनों को सांप ने काटा है, तो वे फौरन उन्हें केडीएमसी के शास्त्री नगर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने पहले कहा कि दोनों की हालत स्थिर है, लेकिन इलाज के दौरान एक घंटे में ही बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
प्राणवी को तुरंत दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन शास्त्री नगर अस्पताल के गेट पर ही उसकी मौत हो गई।
मौसी श्रुति की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें कलवा के एक अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस सांप ने दोनों को डसा था, वह बेहद जहरीला था।
इस घटना से भोईर परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों का आरोप है कि केडीएमसी अस्पताल में सांप के काटने पर सही समय पर और उचित इलाज नहीं मिला, जिस वजह से बच्ची की जान चली गई।
यह भी पढ़ें- 70 साल पुराना रामसेतु पुल बाढ़ में डूबा, खतरे में पंचवटी का कनेक्शन, प्रशासन में हड़कंप
घटना डोंबिवली के खंबलपाड़ा इलाके की है। प्राणवी के पिता विक्की भोईर मंडप सजावट का काम करते हैं और उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को कुछ दिनों के लिए अपने भाई के घर भेजा था। अब इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है और स्थानीय लोग भी गमगीन व डरे हुए हैं।