मुंबई. मुंबईकरों के लिए राहत भरी खबर है। इसी माह बहुप्रतिक्षित मेट्रो-2 ए (Metro-2A) एवं 7 ट्रायल (Trial) शुरू होने वाला है। बताया गया कि दहिसर पूर्व (Dahisar East) से अंधेरी पूर्व (Andheri East) तक मेट्रो 2 ए एवं दहिसर से डीएन नगर तक मेट्रो-7 (Metro-7) का ट्रायल मई के अंतिम सप्ताह तक शुरू किए जाने की तैयारी की गई है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) के अधिकारियों के अनुसार, दोनों लाइनों का काम अंतिम चरण में है।
कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में काम जरूर प्रभावित हुआ है, परन्तु कामराज- आरे खंड (20 किलोमीटर) की लाइन 2 ए और 7 की मेनलाइन पर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू किये जाने की योजना है।
एमएमआरडीए आयुक्त आर. ए. राजीव के अनुसार, कोरोनाकाल की चुनौतियों के बीच मेट्रो का काम जारी है। साईट पर कच्चे माल की कमी के अलावा मजदूरों की भी कमतरता है, इसके बावजूद लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में काम को पूरा किए जाने का प्रयास हो रहा है। राजीव के अनुसार, पहले चरण में मेट्रो लाइनों 2A और 7 का 20 किमी का ट्रायल रन शुरू होगा। आयुक्त ने आशा व्यक्त की, कि मेट्रो कनेक्टिविटी का मुंबईकरों का सपना इसके माध्यम से जल्द ही साकार होगा।
दोनों मेट्रो लाइनों की कुल लंबाई लगभग 35.1 किमी है। इनमें मेट्रो लाइन 2 ए की लंबाई 18.60 किमी और मेट्रो 7 की लंबाई 16.5 किमी है। जिनमें से शुरुआत में 20 किमी पर ट्रायल रन होगा। इन कॉरिडोर के मार्ग पर भी ट्रैक बिछाने और ओवरहेड वायर लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। इस मानसून के पहले ट्रायल रन शुरू होने से आसानी होगी। ट्रायल रन उसी हिस्से पर होगा जहां काम लगभग पूरा हो गया है। अगले लगभग 15 किमी के हिस्से पर काम पूरा होने के बाद ट्रायल रन होगा।
पहली बार मेक इन इंडिया के तहत मेट्रो रेक तैयार किए गए हैं, जो इस समय चारकोप डिपो में हैं। ट्रायल रन के लिए बंगलुरू से लाए गए मेट्रो रेक का उपयोग होगा। इनका ट्रायल पिछली फरवरी में चारकोप डिपो में किया गया था। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले नवी मुंबई में मेट्रो लाइन-1 का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया। पूरे एमएमआर में 300 किमी से ज्यादा का मेट्रो का काम चल रहा है, जो आने वाले वर्षों में मुंबई व उपनगरों में आवागमन को आसान बनाएगा।