प्रशांत किशोर, राहुल गांधी (फोटो-सोशल मीडिया)
Prashant kishor News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार के युवाओं से नहीं, लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से मतलब है। अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में गुरुवार को गोपालगंज के हथुआ विधानसभा में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ करने पहुंचे।
सबेया एयरपोर्ट मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर उनके फोकस में नहीं हैं।
प्रशांत किशोर ने तंज भरे अंदाज में कहा, “राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं। उनके फोकस में बिहार का युवा नहीं, बल्कि देश और पीएम नरेंद्र मोदी हैं। हम लोगों को बिहार से मतलब है। राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे हैं। उनके फोकस में प्रशांत किशोर या बिहार कैसे आएगा?” उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर को बिहार के युवाओं से मतलब है। बिहार से पलायन बंद होना चाहिए, इससे मतलब है।
जन सुराज पार्टी से टिकट दिए जाने की प्रक्रिया से संबंधित सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि उम्मीदवारी के आवेदन के लिए 21 हजार रुपए की फीस है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। फिर जनता जिसे चुनेगी, वो उम्मीदवार बनेगा। यह कोई राजद, भाजपा या कांग्रेस नहीं है कि जहां टिकट बिकता है। यहां जनता चुनेगी कि किसे जन सुराज का उम्मीदवार बनाना है।
ये भी पढेंं- SIT जांच के घेरे में गौरव गोगोई, असम में सियासी घमासान…देबब्रत सैकिया ने हिमंता पर साधा निशाना
इससे पहले प्रशांत किशोर ने हथुआ में जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर जन सुराज की सरकार आती है तो दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा और इसकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। इसके अलावा प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपए का रोजगार दे दिया जाएगा।