मलेरिया(सौ. सोशल मीडिया)
Malaria Cases In Mumbai: 2025 के मानसून के दौरान शहर के निर्माण स्थलों पर मिले मलेरिया के मामलों में दोगुना से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। बीएमसी के अनुसार, समय से पहले शुरू हुई बारिश और तेज की गई स्क्रीनिंग मुहिम इस बढ़ोत्तरी के प्रमुख कारण हैं।
बीएमसी के ए वार्ड अंतर्गत कोलाबा, फोर्ट और मरीन ड्राइव क्षेत्रों में निर्माण स्थलों से सबसे अधिक मलेरिया के मामले सामने आए हैं। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार फरवरी-मार्च और जून जुलाई में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान स्क्रीनिंग और संक्रमण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। फरवरी 2025 में निर्माणाधीन स्थलों पर काम करने बाले 50 हजार 90 मजदूरों की जांच की गई। जिनमें 7 पॉजिटिव पाए गए।
जून 2025 में 51,138 मजदूरों में से 31 संक्रमित मिले। इसके मुकाबले 2024 में फरवरी-मार्च में 21,791 (7 पॉजिटिव) और जून-जुलाई में 36,499 (10 पॉजिटिव) मजदूरों की जांच हुई थी। कुल मिलाकर निर्माण स्थलों पर मलेरिया के मामले 2024 के 17 से बढ़कर 2025 में 38 हो गए, यानी दोगुने से भी अधिक। ए वार्ड में सबसे अधिक 738 मजदूरों की जांच में 4 पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद सी वार्ड (मरीन लाइन्स, कालबादेवी, चिरा बाजार) में 791 जांचों में 3 मामले मिले।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: प्रभादेवी पुल हटाना जरूरी, लेकिन लोकल व्यवस्था को न्यूनतम प्रभावित करने की चुनौती