
मुंबई के मलाड में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बस में लगी आग (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Malad Bus Fire News: मुंबई की लाइफलाइन कहे जाने वाले वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) पर मंगलवार की सुबह अफरा-तफरी का माहौल रहा। मलाड पूर्व के पास एक चलती स्लीपर कोच बस अचानक आग की लपटों से घिर गई। व्यस्त समय में हुई इस घटना के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
बीएमसी (BMC) अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे की है। बोरीवली की ओर जा रही एक निजी स्लीपर कोच बस जब मलाड (पूर्व) स्थित एक फ्लाईओवर के पास पहुंची, तभी उसके अगले हिस्से से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
#Fire 🔥 had broken out in a private bus in #Malad East, #Mumbai at 10 am, this morning. Passengers were immediately evacuated and No injuries were reported. pic.twitter.com/1CH6AVeM6h — Jiten Ahuja 🇮🇳 🕊️ 🚩 (@AhujaJiten) January 20, 2026
राहत की बात यह रही कि आग विकराल रूप धारण करती, उससे पहले ही बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि बस में सवार यात्रियों की सटीक संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन निकाय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को समय रहते बस से उतार लिया गया था, जिससे उनकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें:- BMC से कल्याण-डोंबिवली तक… महापौर पर महायुति में महाभारत! दिल्ली ने ठुकराई शिंदे की शर्त
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। व्यस्त समय (Peak Hours) होने के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक की गति धीमी पड़ गई, जिससे दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग बस के इंजन या अगले हिस्से से शुरू हुई थी। हालांकि, अग्निकांड के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के कोण से मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, दुर्घटनाग्रस्त बस को हाईवे से हटाकर यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।






