मुंबई लोकल ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मुंबई की अत्यधिक भीड़भाड़ वाली उपनगरीय रेल सेवाओं में रोजाना सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब राहत की खबर है। पश्चिम रेलवे ने आठ लोकल ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से आरक्षित कोच शुरू कर दिए हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा लोकल ट्रेनों में शुरू की गई है, लेकिन योजना के तहत इसे धीरे-धीरे सभी लोकल सेवाओं तक विस्तारित किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इस परियोजना को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इन लोकल ट्रेनों में पहले लगेज के लिए आरक्षित कोच को संशोधित कर केवल वरिष्ठ नागरिक यात्रियों के लिए निर्धारित किया गया है। यह कोच चर्चगेट दिशा से छठे स्थान पर लगाया गया है, जिससे बुजुर्ग यात्रियों को पहचानने और चढ़ने-उतरने में आसानी हो।
विशेष कोचों का निर्माण और बदलाव मुंबई सेंट्रल कार शेड में किया गया है। अब तक आठ लोकल ट्रेनों के कोच पूरी तरह तैयार किए जा चुके हैं और उन्हें नियमित सेवा में शामिल कर दिया गया है।
संशोधित कोच में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठने और खड़े रहने, दोनों व्यवस्थाएं की गई हैं। कोच में 13 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, जबकि 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिक खड़े होकर सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से कोच के दोनों दरवाजों के पास अंडरफ्रेम पर इमरजेंसी सीढ़ियां लगाई गई हैं, ताकि आपात स्थिति में यात्रियों को बाहर निकलने में किसी तरह की परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें :- HSC Exam 2026: 12वीं के छात्रों के हॉल टिकट ऑनलाइन जारी, 12 जनवरी से डाउनलोड
विशेष कोच शुरू: 8 लोकल ट्रेनें
प्रस्तावित नॉन-एसी लोकल: 105
लक्ष्य वर्ष: मार्च 2027
कुल अनुमानित लागत: ₹24.62 करोड़
प्रति कोच खर्च: ₹24.4 लाख