
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Fraud: छत्रपति संभाजीनगर शेयर बाजार में निवेश पर तीन वर्षों में रकम पंद्रह गुना बढ़ाने का लालच देकर मनी प्लांट ग्रोथ नामक कंपनी के माध्यम से 19 निवेशकों से कुल 75 लाख 75 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
यह धोखाधड़ी 22 सितंबर 2020 से 31 जनवरी 2023 के बीच सेवेन हिल इलाके स्थित रघुवरी चेंबर की गई। इस मामले में मनी प्लांट ग्रोथ कंपनी के मालिक संतोष तुकाराम कोकाटे निवासी प्राइड इनिग्मा फेस 1, सुतगिरणी चौक, गारखेडा के खिलाफ पुंडलिक नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
इस प्रकरण में पूर्व सैनिक दत्तु यादवराव थोरात उम्र 59 वर्ष, निवासी नंदिनी नगर, गारखेडा ने शिकायत दर्ज कराई है। थोरात वर्ष 1985 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वर्ष 2015 में सुबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए।
इसके बाद वे पूर्व सैनिक महामंडल में कार्यरत थे। शिकायत के अनुसार, सितंबर 2020 में फेसबुक के माध्यम से मनी प्लांट ग्रोथ कंपनी द्वारा शेयर मार्केट में निवेश पर तीन वर्षों में भारी मुनाफा देने का प्रचार किया जा रहा था।
अधिक जानकारी के लिए जब थोरात सेवन हिल स्थित रघुवीर चेंबर्स के कार्यालय पहुंचे, तब संतोष कोकाटे ने तीन साल में रकम दोगुनी नहीं बल्कि पंद्रह गुना लौटाने का आश्वासन दिया।
कोकाटे ने पहले कई निवेशकों को बड़ा रिटर्न देने का दावा कर थोरात का विश्वास जीता। इसके बाद थोरात ने अलग-अलग चरणों में 13 लाख 50 हजार रुपये नकद निवेश किए, बदले में कोकाटे ने एचडीएफसी बैंक के पोस्टडेटेड चेक और नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर प्रॉमिस नोट दिए, हालांकि तय समय पर जब चेक भुनाने का प्रयास किया गया, तो कार्यालय बंद मिला और कोकाटे के फरार होने की जानकारी सामने आई जांच में सामने आया कि थोरात समेत कुल 19 निवेशकों से 75 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव: कांग्रेस-एनसीपी (SP) साथ, UBT बाहर; कांग्रेस 80, एनसीपी 35 सीटों पर लड़ेगी
ठगी के शिकार निवेशकों में भगवान जंगले 10 लाख रुपये, अनिल हाके 10 लाख, अशोक बडक 8 लाख, अण्णासाहेब शेजुल 8 लाख, प्रशांत कोळसे 5 लाख, सुभाष शिंदे 5 लाख, किरण चव्हाण 4 लाख 50 हजार, भरत अहीरे 4 लाख, संदीप मोरे 2 लाख 25 हजार, गोकुल काले 2 लाख, शत्रुघ्न फुके 2 लाख, किरण मनगटे 2 लाख, रामदास पंडित 2 लाख, विष्णु काले 1 लाख 50 हजार, मंजीत थोरात 1 लाख 50 हजार, सखाराम थोरात 1 लाख, महाबाई गोराडे 50 हजार रुपये शामिल हैं।
इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा में बयान दर्ज किए गए है। आरोपी संतोष कोकाटे के खिलाफ पुंडलिक नगर पुलिस थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक संभाजी पवार कर रहे हैं।






