मुंबई में मनसे उम्मीदवारों की सूची फाइनल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai BMC Election: मुंबई महानगरपालिका के आगामी चुनावों को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति लगभग बन चुकी है। इसी के साथ मनसे ने अपने उम्मीदवारों की सूची को भी अंतिम रूप दे दिया है।
शुक्रवार सुबह मनसे और यूबीटी के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद मनसे नेता नितीन सरदेसाई और बाला नांदगांवकर एक बंद लिफाफा लेकर राज ठाकरे के निवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे। बताया जा रहा है कि खाकी लिफाफे में उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची थी, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए राज ठाकरे को सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार मंगलवार तक ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसी समयसीमा को ध्यान में रखते हुए मनसे ने अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। राज ठाकरे की मंजूरी मिलने के बाद शनिवार सुबह उम्मीदवारों को मनसे कार्यालय से फोन पर सूचना दी जाएगी और दोपहर बाद ए-बी फॉर्म वितरित किए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवार सोमवार या मंगलवार को नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री ने साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनकी शहादत मानवता के लिए प्रेरणा
दावा किया जा रहा है कि गठबंधन की अंतिम बातचीत में दादर क्षेत्र का वार्ड नंबर 192 मनसे को मिला है। इस वार्ड से मनसे नेता यशवंत किल्लेदार चुनाव मैदान में उतरेंगे और वे राज ठाकरे के पहले घोषित उम्मीदवार होंगे। वर्ष 2017 के चुनाव में इसी वार्ड से ठाकरे गुट की प्रीति पाटणकर विजयी हुई थीं। ऐसे में वार्ड 192 के स्थानीय यूबीटी कार्यकर्ता इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं।