
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Hydroponic Marijuana Drug seizes In Mumbai Airport: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर करोड़ों रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर, डीआरआई की टीम ने रविवार को एक अभियान चलाया और बैंकॉक से पहुंचे दो यात्रियों को रोका। जब उनके सामान की जांच की गई, तो उसमें से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुआ।
अधिकारी के अनुसार, तस्करों ने गांजे को छुपाने के लिए एक असामान्य तरीका अपनाया था। गांजा नूडल्स और बिस्किट के 21 पैकेटों में भरकर लाया गया था। डीआरआई ने कुल 42.34 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 42 करोड़ रुपये बताया गया है। गांजा जब्त करने के बाद दोनों यात्रियों को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई पिछले कुछ दिनों से ड्रग सिंडिकेट पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते बड़ी सफलताएं मिली हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में 90 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
इस ताजा बरामदगी से पहले भी, डीआरआई ने शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की थी। शुक्रवार को, डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने कथित तौर पर 47 करोड़ रुपये मूल्य की 4.7 किलोग्राम कोकीन बरामद की थी। उस मामले में भी कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने पांच लोगों को पकड़ा था। डीआरआई ने स्पष्ट किया है कि बरामद किए गए इन सभी मादक पदार्थों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।






