मीरा भाईंदर मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar News: मीरा-महानगरपालिका के आगामी भाईंदर आम चुनावों से पहले ड्राफ्ट मतदाता सूची ने शहर में हलचल मचा दी है। वार्डवार प्रकाशित की गई प्रारूप सूची पर नागरिकों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने कुल 740 आपत्तियां और सुझाव दर्ज किए हैं।
हैरानी की बात यह है कि इनमें से 220 आपत्तियां केवल अंतिम दिन बुधवार को दर्ज हुई. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि इन आपत्तियों के आधार पर सूची में कितने बड़े स्तर पर सुधार किए जाएंगे।
महानगरपालिका द्वारा 24 वार्डों की नई सीमा निर्धारण के बाद 8,19,153 मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची 20 नवंबर को जारी की गई थी. शुरुआत में आपत्तियां दर्ज करने के लिए 7 दिन दिए गए थे, लेकिन बढ़ती शिकायतों को देखते हुए आयोग ने समय सीमा 7 दिनों के लिए और बढ़ाई, जो बुधवार को समाप्त हुई।
मनपा ने संभावित दौहरे मतदाताओं की जो सूची जारी की है, उसमें 44,862 नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं। कई मामलों में एक ही व्यक्ति का नाम चार से 5 बार मिला है. इससे चुनावी पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन और मीरा भाईंदर कांग्रेस जिला कमिटी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सामंत इस मुद्दे को विगत एक माह से उठा रहे थे और चुनाव आयोग से कई शिकायतें भी की थी।
मतदाताओं और राजनीतिक दलों ने मुख्यतः गलत वार्ड में मतदाताओं के नाम दर्ज, मतदाताओं के नाम छूट जाना, पते में त्रुटियां व विसंगतियां, निकटवर्ती वाडों से नामों का अनुचित स्थानांतरण, डुप्लीकेट नामों पर कार्रवाई की मांग आदि विभिन्न मुद्दों पर आपत्तियां दर्ज कराई हैं।
मतदाता सूची के अनुसार कुछ वार्डों में तो हजारों मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड में पाए गए, हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग शिकायत दर्ज करना संभव न होने के कारण कई जगह सामूहिक आपत्तियां दायर की गई. वरना कुल संख्या हजारों में पहुंच जाती।
आपत्तियों की जांच के लिए संपत्ति कर विभाग तथा सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों की विशेष टीमें वार्डों में तैनात की गई हैं. मनपा आयुक्त राधाविनोद शर्मा स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं और कई स्थानों पर मौके पर पहुंचकर त्रुटियों को परख रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai News: वसई बिल्डिंग हादसा जांच में नया मोड़, मनपा अधिकारी की गिरफ्तारी
जिन 740 आपत्तियों और सुझावों पर फिलहाल जांच जारी है, उन पर निर्णय के बाद 10 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।अब मतदाताओं और राजनीतिक दलों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या इन व्यापक शिकायतों के बाद सूची में सुधार के बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे? इसके उत्तर की प्रतीक्षा 10 दिसंबर को खत्म हो जाएगी।