
मंत्री पंकजा मुंडे के पीए की शादी की तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gauri Palve Suicide Case: महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक अनंत गर्जे की पत्नी गौरी पाल्वे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर गौरी शनिवार शाम वर्ली स्थित अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटकी मिलीं। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है।
पुलिस के अनुसार, डॉक्टर गौरी पाल्वे और अनंत गर्जे की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। गौरी मुंबई के केईएम अस्पताल में दंत चिकित्सा विभाग में तैनात थीं। परिवार के मुताबिक, शादी के बाद से ही दंपती के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था।
गौरी के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके पति अनंत गर्जे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। परिवार का कहना है कि लगातार तनाव और परेशानियों के कारण गौरी ने यह कदम उठाया। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस बनाम एनडीए नेताओं की जुबानी जंग, काले झंडे से शुरू विवाद से अमरावती की राजनीति हुई गरम
वर्ली पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जानकारी में आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि मौके से मिले साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और परिवार के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।






