मंत्री आशीष शेलार (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र में हिंदी भाषा के विरोध में माहौल गरमा गया है। राज्य की स्कूलों में त्रिभाषा फॉर्मूला लागू करने के खिलाफ शिवसेना यूबीटी से उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से राज ठाकरे ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इस पूरे मुद्दे पर भाजपा मंत्री आशीष शेलार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
त्रिभाषा सूत्र में हिंदी को तीसरा स्थान देने के मामले में मंत्री आशीष शेलार कहते हैं, “2022 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत, मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते हुए, यह उद्धव ठाकरे ही थे जिन्होंने आयोग की रिपोर्ट के आधार पर त्रिभाषा सूत्र में हिंदी को शामिल करने की बात स्वीकार की थी। उद्धव ठाकरे को यह याद रखना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पहली बार 1968 में कांग्रेस सरकार के दौरान पेश की गई थी, कांग्रेस में उद्धव के सहयोगियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए।”
शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा संयुक्त विरोध प्रदर्शन पर, मंत्री आशीष शेलार ने कहा, “विरोध मार्च निकालना सभी का अधिकार है, चाहे राज ठाकरे अकेले करें, संयुक्त रूप से करें या किसी तीसरे पक्ष को साथ लेकर आएं, इसमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन यह स्पष्ट है कि इस राज्य में एकमात्र अनिवार्य भाषा मराठी है। भाजपा मराठी भाषा के प्रति दृढ़ और प्रतिबद्ध है। भाजपा और केंद्र सरकार ने ही मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है।”
Mumbai, Maharashtra: Minister Ashish Shelar says, “In 2022, under the National Education Policy, it was Uddhav Thackeray, while serving as Chief Minister, who accepted the inclusion of Hindi, based on the commission’s report, within the three-language formula. Uddhav Thackeray… pic.twitter.com/lImRrk3iJF
— IANS (@ians_india) June 27, 2025
आपको बताते चले कि राज्य की स्कूलों में हिंदी भाषा को तीसरी भाषा का दर्जा देने के खिलाफ मनसे और यूबीटी ने मोर्चा खोला है। इसके खिलाफ राज ठाकरे 5 जुलाई और उद्धव ठाकरे 7 जुलाई को मुंबई में भव्य आंदोलन करने जा रहे है। उद्धव ठाकरे का कहना है कि जब तक हिंदी की अनिवार्यता का फैसला वापस नहीं लिया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
हिंदी के खिलाफ ठाकरे बंधुओं का हल्ला बोल, 5 को मनसे और 7 को UBT भरेगी हुंकार
ठाकरे ने इसके लिए सभी मराठी भाषी नागरिकों, कलाकारों, साहित्यकारों, खिलाड़ियों, छात्रों और उनके पालकों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी के मराठी समर्थकों को भी इस आंदोलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है और कहा है कि यह समय हमे मराठी अस्मिता के लिए एकजुट होकर लड़ना हैं।