मुंबई पुलिस के जांल में फंसी बड़ी मछली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्ती मामले में एक प्रमुख आरोपी को दुबई से प्रत्यर्पित किये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद सलीम मोहम्मद सोहेल शेख को कुछ दिन पहले दुबई में सहयोगी एजेंसियों ने हिरासत में लिया था और बाद में उसे मुंबई लाया गया। अधिकारी ने बताया कि शेख के खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि शेख देशभर में मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियां स्थापित करने की कोशिश कर रहा था और ‘मेफेड्रोन’ मादक पदार्थ (एक शक्तिशाली कृत्रिम उत्तेजक) को वितरित करने के तरीके ढूंढ रहा था।
उन्होंने बताया कि यह तीसरा आरोपी है जिसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाया गया है। इससे पहले, मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सरगना सलीम डोला के बेटे आरोपी ताहिर सलीम डोला और मुस्तफा मोहम्मद कुब्बावाला को शहर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़े: शिंदे गुट का अपमान…महायुति में तकरार, अनिल पाटिल का ‘तंज’ पड़ा भारी, पवार पर बढ़ा दबाव!
अधिकारियों ने यह भी बताया कि मुंबई पुलिस ने पहले पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक विनिर्माण इकाई पर छापा मारकर एक ‘मेफेड्रोन’ आपूर्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया था और 252 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ तथा कच्चा माल (अवैध सामग्री बनाने के लिए) जब्त किया था। इस मामले में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)