
मंगल प्रभात लोढ़ा (सौ. सोशल मीडिया )
Mangal Prabhat Lodha Navbharat Exclusive Interview: मुंबई महानगरपालिका सहित राज्य की 29 महापालिकाओं के लिए गुरुवार को वोटर मतदान करेंगे। इस बहुप्रतीक्षित चुनाव के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है।
इसी संदर्भ में नवभारत संवाददाता जितेंद्र मल्लाह ने बुधवार को राज्य के कौशल विकास व मुंबई उपनगर के सहपालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा से चुनाव पर चर्चा की। चर्चा में मंत्री लोढ़ा ने जहां महायुति के जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए, वहीं उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वे पहले मतदान करें, उसके बाद जल पान करें। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश…..
सवाल- चुनाव में माहौल कैसा रहा?
जवाब- माहौल बहुत ही सकारात्मक रहा। लंबे समय बाद चुनाव हो रहे हैं। इसलिए लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि 15 जनवरी को लोग बड़ी संख्या में मतदान के लिए बाहर निकलेंगे और इस बार मुंबई में वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनेगा।
सवाल- क्या आप आश्वस्त हैं कि इस बार बीएमसी में सत्ता परिवर्तन होगा?
जवाब- ये तो होना ही है और इसका आभास विरोधियों को भी हो गया है कि इस बार बीएमसी में सत्ता परिवर्तन होगा, अब नंबर कितने आते हैं, यह गुरुवार को होनेवाले मतदान के बाद सामने आना शेष बचा है। इसके उपरांत मुंबई का विकास होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रयासों से मुंबई को उसकी खोई हुई गरिमा फिर से प्राप्त होगी। मुंबई का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरे और मुंबईकरों का जीवनमान ऊंचा रहे यही हमारा प्रयास रहेगा।
सवाल- इस बार चुनाव में एक कंट्रोवर्सी बीजेपी के साथ जुड़ी है। कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि बीजेपी के एक कार्यक्रम की जगह मकोका चार्ज वाले कुख्यात बुकी सोनू जालान ने बुक की थी और उस कार्यक्रम में आप भी शामिल हुए थे ?
जवाब- मैं एक दिन पहले ही इस सवाल का जवाब दे चुका हूं और आज फिर स्पष्ट कर देता हूं कि मालवणी-मालाड पैटर्न सिर्फ सरकारी भूखंड हड़पने का मामला नहीं है। ये सिर्फ घुसपैठियों को बसाने का भी मामला नहीं है। मालवणी में किसी और सियासी शख्सियत को पांव नहीं जमाने देने का भी ये पैटर्न है। जिस वेन्यू की आप बात कर रहे हैं, कांग्रेस के मौजूदा विधायक असलम शेख खुद वहीं रहते हैं। जहां वह खुद रहते हैं, उस सोसायटी में उनकी चलेगी या मेरी चलेगी? आप खुद अनुमान लगा सकते हैं। मैं वहां हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अमरनाथ शर्मा के घर मीटिंग के लिए गया था। उस मीटिंग के दौरान यदि कोई मेरे पीछे आकर खड़ा हो जाता है तो इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। न ही में हॉल बुक कराता हूं और न ही मैं ऐसे किसी विवादित छवि वाले शख्स को साथ लेता हूं। ऐसे लोगों को कौन साथ लेता है, कौन साथ देता है और कौन उपयोग-दुरुपयोग करता है, ये मुंबई और खासकर मालवणी की जनता अच्छी तरह से जानती है।
सवाल- 25 वर्षों तक बीएमसी में शिवसेना की सत्ता रही है और वह अभी भी दावा कर रहे हैं कि मराठी भाषियों का अस्तित्व खतरे में है…..
जवाब- मराठी माणूस के अस्तित्व पर कभी कोई खतरा नहीं रहा है। यह ठाकरे बंधुओं का चुनावी दांव है। असल में दोनों भाइयों का सियासी अस्तित्व खतरे में पड़ा है।
सवाल- ठाकरे बंधुओं को साथ आने का कितना असर आप देख रहे हैं?
जवाब- साथ आने से दोनों भाइयों को कुछ लाभहोगा तो नुकसान भी होगा, लेकिन हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 16 जनवरी को जब रिजल्ट आएगा तो आपको पता चल जाएगा कि हम हमारा महापौर बनाने के मार्ग पर आगे बढ़ रहे थे।
ये भी पढ़ें :- Nagpur News: मांजा के खौफ में रहा पूरा शहर, सभी फ्लाईओवर रहे बंद, चारों तरफ ट्रैफिक बाधित
सवाल- बीएमसी के बहुप्रतीक्षित चुनाव हैं। गुरुवार को मतदान होने हैं आप लोगों से क्या कहना चाहते हैं?
जवाब- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि लोकतंत्र में अपने अधिकारों की बात करने से पहले अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का भी भान रखना चाहिए। मतदान करना हमारी ऐसी ही संवैधानिक जिम्मेदारियों में शामिल है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है। मैं भी मुंबईकरों से आह्वान करता हूं कि मतदान के अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।






