जिला परिषद चुनाव (सौजन्य-सोशल मीडिया, कंसेप्ट फोटो)
Panchayat Samiti Polls 2026: महाराष्ट्र में जिला परिषद और पंचायत समितियां जिनमें 50 फीसदी आरक्षण की परेशानी नहीं है, ऐसी 12 जिला परिषदों और 125, पंचायत समितियों के चुनाव का ऐलान राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 7 फरवरी को घोषित, किए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की।
चुनाव घोषित होने के साथ ही संबंधित जिला परिषदों व पंचायत समितियों के क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। वाघमारे ने बताया कि इन चुनावों के लिए राज्यभर में 25,482 मतदान केंद्र होंगे। साथ ही, 1,10,329 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1 जुलाई 2025 की वोटर लिस्ट का उपयोग किया जाएगा। कुल 2.09 करोड़ मतदाता इस चुनाव में वोट डालेंगे। इनमें 1 करोड़ 7 लाख पुरुष, जबकि 1 करोड़ 3 लाख महिला मतदाता हैं।
कोंकण विभागः रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग
पुणे विभागः सातारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर
मराठवाड़ा विभागः छत्रपति संभाजीनगर, परभणी, धाराशिव, लातूर
हर वोटर के लिए 2 वोट डालना ज़रूरी है, जिसमें से एक वोट जिला परिषद के लिए और एक वोट पंचायत समिति के लिए डालना होगा। इस चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया ऑफलाइन उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Elections: बिना वोटर ID के भी दे पाएंगे वोट, ये 12 पहचान पत्र बनेंगे आपके ‘हथियार’!
वोटिंग से 24 घंटे पहले प्रचार खत्म हो जाएगा। आरक्षित पत्र अनिवार्य है। जाति प्रमाण पत्र चुने जाने के छह महीने के भीतर जमा करना होगा। जमा न करने पर संबंधित उम्मीदवार का चुनाव रद्द कर दिया जाएगा।