ट्रांसपोर्टेशन वाहन (सौ. सोशल मीडिया )
Fitness Test Fees On Transportation Vehicle: महाराष्ट्र सरकार ने ट्रांसपोर्ट गाड़ियों के फिटनेस टेस्ट शुल्क में बड़ी बढ़ोतरी की है। राज्य में अब 10 वर्ष से अधिक पुरानी व्यावसायिक गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट कराना पहले से कहीं अधिक महंगा हो गया है।
पहले जहां इस टेस्ट के लिए मात्र 2,500 तक शुल्क देना पड़ता था, वहीं अब यही फीस बढ़कर 25,000 तक पहुंच गई है। सरकार ने फिटनेस टेस्ट की आयु सीमा भी 15 साल से घटाकर 10 साल कर दी है, जिससे अधिक वाहन इस नियम के दायरे में आएंगे।
नए नियमों के तहत वाहनों की तीन आयु श्रेणियों में बांटा गया है, 10 से 15 वर्ष, 15 से 20 वर्ष और 20 वर्ष से अधिक। जैसे-जैसे वाहन पुराने होते जाएंगे, फिटनेस टेस्ट का शुल्क भी बढ़ता जाएगा। यह व्यवस्था केवल ट्रांसपोर्ट कैटेगरी को गाड़ियों पर लागू होगी।
सरकार का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य पुराने, असुरक्षित और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को धीरे-धीरे सड़कों से हटाना है। नई दरों के लागू होने से ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा, लेकिन सरकार का दावा है कि इससे सड़क सुरक्षा र पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें :- शीतसत्र: डॉक्टर, नर्सों के साथ डिस्पेंसरी भी तैयार, 24 घंटे मेडिकल सुविधा, तीन जगह क्लिनिक
थ्री-व्हीलर पहले 400-600 अब 10-15 वर्ष 600, 15-20 वर्ष 3,000, 20+ वर्ष 7,000
हल्के मोटर वाहन (कारे) पहले 600-1,000 अब 10-15 वर्ष 600. 15-20 वर्ष 5,000, 20+ वर्ष 15,000
मध्यम माल यात्री वाहन पहले 1,800 अब 10-15 वर्ष 1,000, 15-20 वर्ष 10,000, 20+ वर्ष 20,000
भारी माल/यात्री वाहन (ट्रक/बसे) पहले 2,500 अब 10-15 वर्ष 1,000, 15-20 वर्ष 12,500, 20+ वर्ष 25,000