
यंग इनोव्हेटर अवॉर्ड्स विजेताओं को चेक प्रदान करते सीएम फडणवीस (सोर्स: एक्स@CMOMaharashtra)
CM Devendra Fadnavis In Innovation Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र देश का असली ‘स्टार्टअप कैपिटल’ है। क्योंकि भारत में सबसे अधिक पंजीकृत स्टार्टअप्स महाराष्ट्र में हैं। गर्व की बात ये है कि इनमें से 45 प्रतिशत स्टार्टअप्स महिलाओं के नेतृत्व में हैं।
जुहू स्थित एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित ‘इनोवेशन महाकुंभ 2025’ के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि भारत की पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को हासिल करने में महाराष्ट्र और विशेष रूप से महिला उद्यमियों का बड़ा हिस्सा होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के मन में हर विचार नवप्रवर्तन है और इस स्टार्टअप के युग में हर व्यक्ति को नया उद्यमी बनने का अवसर है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ब्रिटेन के उस युग की बात याद दिलाई, जब महिलाओं को मतदान का अधिकार नहीं था, लेकिन 1916 में महर्षी धोंडो केशव कर्वे ने महिलाओं के लिए स्वतंत्र विश्वविद्यालय स्थापित किया। उनकी दूर दृष्टि ने आज महिला सशक्तिकरण और नवप्रवर्तन के नए युग का मार्ग प्रशस्त किया है।
45% of Start-ups in Maharashtra are led by women, and this number will soon rise and this space is set to become women-dominated.
महाराष्ट्रातील 45% स्टार्ट-अप्सचे नेतृत्व महिला करत आहेत आणि हा आकडा लवकरच वाढणार आहे, या क्षेत्रात महिला आघाडीवर येतील. (Inauguration of… pic.twitter.com/g9A67XnVQl — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 9, 2025
राज्य सरकार ने नव उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों को पंख देने में सरकार और विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है और राज्य सरकार हर कदम पर नव उद्यमियों का समर्थन कर रही है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि आज नवप्रवर्तन सिर्फ नए उत्पाद नहीं ला रहे हैं, बल्कि जीवन को और सरल बन रहे हैं। जब किसी विचार को मार्केट में उतारा जाता है तो वह अर्थव्यवस्था को गति देता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डेटा एनालिटिक्स ने नई सोच को तेजी दी है।
उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ‘स्टार्टअप इंडिया’ अभियान को शुरू किया है, उसकी वजह से भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप इकोनॉमी बना है और जल्द ही दूसरी सबसे बड़ी बनेगा। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों द्वारा विकसित नवप्रवर्तन प्रदर्शित किए गए।
यह भी पढ़ें:- शिवसेना (यूबीटी) ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, आदित्य-संजय राउत समेत ये 40 नेता संभालेंगे कमान
मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, सभी नवोन्मेषकों को बधाई दी और चिकित्सा, कृषि एवं परिवहन प्रबंधन क्षेत्रों में उत्कृष्ट तीन स्टार्टअप विचारों का सम्मान किया। साथ ही प्री-इनक्यूबेशन केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। विश्वविद्यालय की कुलगुरू डॉ. उज्जवला चक्रदेव ने ‘इनोवेशन महाकुंभ 2025’ के बारे में जानकारी दी।
रोजगार व उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि राज्य में शिक्षा और नवप्रवर्तन के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है और आने वाले समय में महाराष्ट्र इस क्षेत्र में पहले नंबर पर रहेगा। महिलाओं की अहम भूमिका के महत्व को देखते सरकार एसएनडीटी विश्वविद्यालय के समर्थन में है।






