एसटी बस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) की बस सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एसटी महामंडल को सशक्त करने के उद्देश्य से 164.28 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी गई है, जिससे यात्रियों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
इस स्वीकृत राशि से एसटी महामंडल अपने बेड़े में नई बसें शामिल करेगा। लंबे समय से एसटी की पुरानी बसों की खराब हालत को लेकर यात्रियों की ओर से शिकायतें सामने आ रही थीं। कई मार्गों पर तकनीकी खामियों और असुविधाजनक सफर को लेकर नाराजगी जताई जा रही थी। नई बसों के आने से यात्रियों को ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल सकेगी।
फंड का एक बड़ा हिस्सा बस डिपो के आधुनिकीकरण पर भी खर्च किया जाएगा। वर्तमान में कई बस डिपो जर्जर हालत में हैं, जहां यात्री सुविधाओं का अभाव है। मॉडर्न डिपो बनने से साफ-सफाई, टिकटिंग व्यवस्था, प्रतीक्षालय और तकनीकी रखरखाव जैसी सुविधाओं में सुधार होगा।
एसटी महामंडल को लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने राज्य सरकार से अतिरिक्त फंड की मांग की थी। इस मांग पर विचार करने के बाद सरकार ने आवश्यक राशि को मंजूरी देते हुए शासनादेश भी जारी कर दिया है। इससे संबंधित परियोजनाओं के काम में अब तेजी आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai के KEM अस्पताल के नाम पर पुनर्विचार की मांग, AI आधारित इलाज पर भी जोर
ग्रामीण इलाकों में परिवहन की जीवनरेखा मानी जाने वाली एसटी की ‘लाल परी’ अब और मजबूत होगी। बेहतर बसें और आधुनिक डिपो न केवल यात्रा को सुरक्षित बनाएंगे, बल्कि समयबद्ध और भरोसेमंद सेवा भी सुनिश्चित करेंगे। इससे ग्रामीण यात्रियों, छात्रों और कामकाजी लोगों को खासा फायदा मिलने की उम्मीद है।