(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा विभाग ने राज्यभर के स्कूलों की जियो-मैपिंग प्रक्रिया को लेकर सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा आयुक्त सचिंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों ने अब तक जियो-टैगिंग पूरी नहीं की है, वे आगामी 10 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी करें।
बार-बार सूचना देने के बावजूद राज्य के करीब 3,798 स्कूलों ने अब तक आवश्यक विवरण दर्ज नहीं किए हैं। राज्य सरकार ने अप्रैल महीने में स्कूलों के सटीक भौगोलिक स्थान की जानकारी जुटाने के लिए ‘महा-स्कूल जीआईएस’ नामक मोबाइल ऐप शुरू किया था।
इस ऐप के माध्यम से स्कूलों को अपने भवन की तस्वीरें, बुनियादी सुविधाओं का विवरण और अक्षांश-देशांतर के स्वथ सटीक लोकेशन दर्ज करनी होती है। इसका उद्देश्य शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और संसाधनों की सही योजना ने जियो-मैपिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
ये भी पढ़ें :- Divorce: पुणे में शादी के 24 घंटे में टूटा रिश्ता, डॉक्टर दंपति ने लिया तलाक
शिक्षा विभाग के अनुसार अब तक महाराष्ट्र के लगभग 1,44,367 स्कूलों, शेष स्कूलों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला, संभाग और ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से निगरानी करें और समयसीमा में काम पूरा कराएं। इसके साथ ही जिन स्कूलों के जियो टैगिंग अधूरे हैं या जो बंद हो चुके हैं, उनकी भी भौतिक जांच कर जानकारी अद्यतन करने के आदेश दिए गए हैं।