महाराष्ट्र पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र पुलिस विभाग में मेगा भर्ती को देखते हुए 15,405 पदों के लिए 16.52 लाख से अधिक युवा मैदान में हैं। इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो मुंबई सहित महाराष्ट्र पुलिस में विभिन्न पदों के लिए कुल, 15,405 रिक्तियों पर 16 लाख 52 हजार 850 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, यानी औसतन एक पद के लिए लगभग 108 उम्मीदवार मुकाबला कर रहे हैं।
इस पुलिस भर्ती में कांस्टेबल, ड्राइवर, वार्डर, जेल कांस्टेबल, एसआरपीएफ जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। न आवेदन प्रक्रिया का पहला चरण (ऑनलाइन आवेदन) मूल रूप से 30 नवंबर 2025 को समाप्त होना था।
लेकिन राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगातार मांग आने के कारण समय-सीमा में 8 दिन की बढ़ोतरी की गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों के उच्च शिक्षित युवाओं की संख्या खास तौर पर ज्यादा है। भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण फिजिकल टेस्ट (फील्ड टेस्ट) है, जो 20 जनवरी से शुरू होगा।
पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है कि लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से हाई-टेक नकल, नकली हॉल टिकट और फिजिकल टेस्ट में पैर में चिप लगाकर पास होने जैसे मामलों को पूरी तरह रोकना पुलिस अब लिखित परीक्षा के साथ-साथ फील्ड टेस्ट में भी सख्त निगरानी और हाई-टेक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है।
ये भी पढ़ें :- Palghar: विरार में बच्चों के लापता होने से हड़कंप, पुलिस की तत्परता से राहत
कई क्लास कंडक्टर, इंस्टीट्यूट कंडक्टर और एजेंट पास कराने का झूठा वादा करके हजारों रुपये ऐंठ रहे हैं। ये लोग डमी उम्मीदवारों के जरिए लिखित और फिजिकल परीक्षा पास करवाने का दावा करते हैं। इसी वजह से पहले भी कई गड़बड़ियां हुई हैं। इसलिए पुलिस ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि ऐसे एजेंटों के झांसों में न आएं।