महाराष्ट्र निकाय चुनाव (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: राज्य के 16 जिलों की 24 नगर परिषदों में 20 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। ये चुनाव उन नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में हो रहे हैं, जहां अध्यक्ष, सदस्य अथवा कुछ स्थानों पर केवल सदस्य पदों के चुनाव न्यायालयीन कारणों से पहले स्थगित कर दिए गए थे।
इन सभी स्थानों पर 21 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। इस चुनाव में अंबरनाथ, कोपरगांव, बारामती, अक्कलकोट, महाबलेश्वर, फुलंब्री, मुखेड, निलंगा, अंजनगांव सुरजी, वसमत, बालापुर, यवतमाल, वाशिम, देऊलगाव राजा, देवली और घुग्घुस सहित विभिन्न नगर परिषद क्षेत्रों का समावेश है।
इसके अलावा अकोला जिले की बालापुर तथा वाशिम जिले की वाशिम और रिसोड नगर परिषदों के कुछ वाड़ों में भी मतदान होगा। आयोग ने राज्य की 246 नगरपालिकाओं और 42 नगर पंचायतों के लिए 4 नवंबर को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था।
इसके तहत नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव निर्णय अधिकारियों के फैसलों के खिलाफ न्यायालय में अपील का प्रावधान रखा गया था। जिन स्थानों पर अपील दायर की गई थी,वहां 22 नवंबर तक निर्णय आना अपेक्षित था, ताकि उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए तीन दिन का समय मिल सके।
कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों को नामांकन वापसी के लिए आवश्यक समय दिए बिना ही चुनाव चिह्नों का आवंटन कर दिया गया। इसे नियमों के विरुद्ध मानते हुए आयोग ने संबंधित स्थानों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी थी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान से एक दिन पहले यानी 19 दिसंबर की रात 10 बजे तक सार्वजनिक प्रचार की अनुमति दी गई है, वह जानकारी नगरपालिका प्रशासन के सह-आयुक्त डॉ। विश्वनाथ वडजे ने दी।
ये भी पढ़ें :- माणिकराव कोकाटे ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, किसी भी वक्त गिरफ्तारी संभव! नासिक पुलिस मुंबई रवाना