वोटिंग टली (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Elections Postponed: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। राज्य की 246 नगरपालिकाओं और 42 नगर पंचायतों के लिए जोर-शोर से प्रचार चल रहा था, लेकिन प्रचार के अंतिम दौर में आकर कई जगहों पर अचानक ब्रेक लग गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने करीब 20 जिलों की कई नगरपालिकाओं के कुछ वार्डों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा की लहर दौड़ गई है।
स्थगित हुए जिलों में पुणे, सोलापूर, चंद्रपुर, यवतमाल, अहमदनगर, धाराशिव और नांदेड आदि प्रमुख हैं। बाकी जगहों पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही 2 दिसंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। लेकिन सोलापूर जिले की मंगलवेढ़ा नगरपालिका का पूरा चुनाव ही टल गया है। अब यहां 20 दिसंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने संशोधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
दरअसल, मंगलवेढ़ा नगरपालिका में नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवारों से जुड़े कोर्ट केस के कारण पहले ही चुनाव प्रक्रिया रुकी हुई थी। 27 नवंबर को कोर्ट के आदेश आने के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव पर रोक लगा दी थी। अब मामला सुलझने के बाद नई तारीख तय कर दी गई है। चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है, लेकिन इन स्थगित वार्डों और नगरपालिकाओं में उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
यवतमाल जिले की यवतमाल नगरपरिषद का चुनाव भी टलने की आशंका है। जिले के दिग्रस, पांढरकवडा और वणी में कुछ वार्डों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित होने के संकेत मिल रहे हैं। जहां-जहां तकनीकी गलतियां हुई थीं, वहां चुनाव आयोग ने नया कार्यक्रम जारी किया है और अब इन जगहों पर 20 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव के टलने का मुख्य कारण न्यायिक प्रक्रिया बताया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में चुनाव निर्णय अधिकारी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
अहिल्यानगर जिले की 12 नगरपरिषदों में से 4 की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। कोपरगाव, देवलाली, नेवासा और पाथर्डी इन चार नगरपरिषदों में नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के खिलाफ कोर्ट में अपील होने की वजह से पूरा चुनाव टाल दिया गया है।
साथ ही सात नगरसेवक पदों के उम्मीदवारों के संबंध में भी कोर्ट में अपील होने से उन वार्डों में मतदान स्थगित कर दिया गया है। इन स्थगित नगरपरिषदों और नगरसेवक पदों के लिए अब नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, मतदान 20 दिसंबर और मतगणना 21 दिसंबर को होगी।
धाराशिव नगरपालिका के तीन वार्डों (क्र. 2अ, 7ब और 14ब) का चुनाव कोर्ट अपील के कारण स्थगित होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। चार दिन पहले रोकी गई इन सीटों के लिए अब 4 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम जारी होगा।
10 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, 11 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित कर अंतिम सूची जारी की जाएगी, मतदान 20 दिसंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा तथा 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होकर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
जिले के घुग्गुस नगर परिषद का चुनाव स्थगित कर दिया गया है और अब इसकी प्रक्रिया 4 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच पूरी की जाएगी। इसके साथ ही गडचांदूर नगरपरिषद के प्रभाग क्रमांक 8-ब और मूल नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 10-ब में उम्मीदवारों द्वारा कोर्ट में अपील दाखिल करने तथा अंतिम फैसला न आने के कारण इन वार्डों की चुनावी प्रक्रिया को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
राज्य में चुनाव प्रक्रिया स्थगित हुई 20 नगरपालिकाओं में अकोला जिले की बालापुर नगरपालिका भी शामिल है। नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार से जुड़ी न्यायालयीन याचिका लंबित होने के कारण पूरा चुनाव टाल दिया गया है। नगराध्यक्ष पद सहित सभी 25 सीटों की चुनावी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। अब यहां 20 दिसंबर को मतदान और 21 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव टलने से राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं के जोश पर ब्रेक लग गया है।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Nikay Chunav: आज कत्ल की रात, कल होगा मतदान, रात 10 बजे खामोश होंगी प्रचार की तोपें
नांदेड जिले में मुखेड और धर्माबाद नगरपालिका का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब इन दोनों जगहों पर 23 दिसंबर को मतदान और 24 दिसंबर को मतगणना होगी। जिले की कुल 13 नगरपालिकाओं में से 2 नगरपालिकाओं का पूरा चुनाव टाला गया है, जबकि भोकर, कुंडलवाडी और लोहा नगरपालिका में एक-एक वार्ड की चुनाव प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई है।
पुणे जिले के मावल तहसील में तलेगांव दाभाडे और लोणावला नगरपरिषद की कुल 12 सीटों का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। तलेगांव में 6 और लोणावला में 6 वार्ड शामिल हैं। इनमें अजीत गुट के विधायक सुनील शेलके के भाई सुदाम शेलके का प्रभाग क्र. 8ब भी है। कोर्ट अपील के कारण अब इन 12 सीटों पर 29 दिसंबर को मतदान होगा।
तलेगांव नगरपरिषद में कुल 28 सीटों (नगराध्यक्ष+27) में से 19 पहले ही निर्विरोध हो चुकी थीं (अजित पवार राष्ट्रवादी-10, भाजप-9)। इनमें प्रभाग 7अ से घड़ी चिह्न पर निर्विरोध चुनी गईं स्नेहा खांडगे का सपना भी टूट गया। अब इन सीटों पर भी नए सिरे से चुनाव होगा। अजीत पवार खेमे को तगड़ा झटका लगा है।