
लाडकी बहन योजना
Ladki Bahin Yojna Update: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की महत्त्वाकांक्षी योजना लाडली बहना के लिए 410 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रत्येक माह आर्थिक सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार की इस कोशिश से लाखों महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होगी। इस मौके पर मंत्री तटकरे ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता ही समाज की मजबूती की आधारशिला है। राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और समान अधिकारों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
महाराष्ट्र सरकार की ‘लाडकी बहना’ योजना के अंतर्गत महिलाओं के खातों में सितंबर माह की सम्मान निधि जमा होने को लेकर जो शंका थी, वह अब दूर हो गई है। तकनीकी कारणों से ई-केवायसी प्रक्रिया में रुकावटें आने की वजह से कई महिलाओं के खातों में धनराशि नहीं पहुंच पा रही थी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक, ई-केवायसी प्रक्रिया में दो महीने की अतिरिक्त छूट दी गई है, जिससे अब जिन महिलाओं की ई-केवायसी अधूरी थी, उनके खातों में भी शुक्रवार से धनराशि जमा होने लगी है। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता दी जाती है।
यह भी पढ़ें- गीले अकाल में सामाजिक संवेदनशीलता का संकल्प, रावण दहन का धनादेश मुख्यमंत्री सहायता निधि को सुपूर्द
राज्य में भारी वर्षा और बाढ़ के चलते यह सवाल उठ रहा था कि सितंबर की किस्त समय पर जमा हो पाएगी या नहीं। लेकिन सामाजिक न्याय विभाग ने शासनादेश जारी कर महिला एवं बाल विकास विभाग को 410 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई। इसके अनुसार, शुक्रवार से महिलाओं के खातों में सितंबर माह की रकम डाली जा रही है। अब लगभग 1 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओं के खातों में यह किस्त पहुंचनी शुरू हो गई है।






