महाराष्ट्र के किसानों की बल्ले-बल्ले (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र के किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है। किसानों का एक ग्रुप विदेश दौर पर है, जहां वह मार्डन खेती के गुण सीख रहा है। कृषि विभाग की ओर से “किसान विदेश स्टडी टूर स्कीम के तहत किसानों के पहले ग्रुप को विदेश दौरे पर भेजा गया है।
इसका मकसद जानकारी बढ़ाना और खेती की मॉडर्न टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करना है। वापस आकर उस अनुभव को किसानों से साझा करना है, ताकि राज्य में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके।
राज्य सरकार ने मलेशिया, वियतनाम और फिलीपींस का एक जॉइंट स्टडी टूर ऑर्गनाइज किया है। इसके तहत किसानों का पहला ग्रुप बीते शनिवार को कृषि की मॉडर्न टेक्नोलॉजी सौखने विदेश पहुंचा है। इस योजना के तहत साल 2025-26 के लिए तीन स्टडी टूर प्लान किए गए हैं।
इनमें यूरोप, इजराइल, मलेशिया, वियतनाम, फिलीपींस शामिल हैं। इस योजना के तहत 17 जनवरी को किसान तीन देशों मलेशिया, वियतनाम और फिलीपींस गए हैं। इसमें राज्य के 15 किसान, कृषि विभाग का 1 अधिकारी और ट्रैवलिंग कंपनी का । रिप्रेजेंटेटिव शामिल है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: शिवाजी पार्क में सौंदर्यीकरण से पहले नागरिकों का मौन आंदोलन, लाल मिट्टी से प्रदूषण पर नाराजगी
इस स्टडी दौरे में हिस्सा लेने वाले किसानों को अलग-अलग देशों में मॉडर्न खेती के तरीकों, प्रोटेक्टेड खेती, एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ एग्रीकल्चर मैनेजमेंट और मार्केटिंग सिस्टम को सीखने का मौका मिलेगा। साल 2019 के बाद यह पहला फॉरेन स्टडी टूर ऑर्गनाइज किया गया है। कृषि विभाग ने भरोसा जताया है कि इस पहल से किसानों को वैश्विक स्तर की एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी की जानकारी मिलेगी और राज्य में कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।